मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा जिसका विज्ञापन दिसंबर 2022 में जारी होता है तथा जिसकी पात्रता परीक्षा अप्रैल 2023 में तथा चयन परीक्षा पूरे दो वर्ष के बाद अप्रैल 2025 में होती है, लेकिन आज दिनांक तक भी चयन परीक्षा का परिणाम जारी न होने के कारण पूरे मध्य प्रदेश के लगभग दो लाख अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान है। यह अभ्यर्थी लगातार Esb से रिजल्ट के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ, जबकि हाई कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि इनका रिजल्ट जारी किया जा सकता है। अपने रिजल्ट की मांग को लेकर पूरे मध्य प्रदेश से अभ्यर्थी 15 सितंबर सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
अभ्यर्थियों की मांग
1. ESB द्वारा वर्ग–2 भर्ती परीक्षा का परिणाम अधिकतम 03 दिनों के भीतर घोषित किया जाए।
2. यदि किसी तकनीकी अथवा प्रशासनिक कारणवश देरी हो रही है, तो उसका स्पष्ट विवरण आज ही प्रेस नोट / प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ESB की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाए।
3. परिणाम जारी करने में विलंब से हजारों अभ्यर्थी मानसिक व भावनात्मक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त हो चुके हैं, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ESB प्रशासन की होगी।
माननीय न्यायालय द्वारा लगाए गए स्थगन (Stay) को 28 अगस्त 2025 को ही समाप्त कर दिया गया था। इसके पश्चात अभ्यर्थियों ने लगभग 17 दिन का समय धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते हुए ESB को दिया, किंतु इसके बावजूद अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। यह स्थिति अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ गंभीर अन्याय है। यदि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है, तो अभ्यर्थियों को आंदोलन व धरना प्रदर्शन अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। रिपोर्ट : कपिल प्रजापति, आरपी अहिरवार।