US SAMACHAR - ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका के छोटे व्यापारियों का अस्तित्व खतरे में, Carrin Harris ने कहा

0
दुनिया के सबसे समृद्धशाली देश संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति महोदय श्री डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (दूसरे देशों से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर बढ़ाए गए टैक्स) का असर दिखाई देने लगा है। मिशिगन के स्मॉल बिजनेसेस का कहना है कि यह उनके सर्वाइवल के लिए खतरा बन गए हैं। 

Carrin Harris, CEO of Blitz Proto का बयान

संयुक्त राज्य अमेरिका में गुरुवार 7 अगस्त 2025 से नए टैरिफ लागू हो गए हैं। दूसरे देशों से अमेरिका आने वाले ऐसे हजारों प्रोडक्ट हैं जिन पर 15 से 41% टैक्स लग गया है। ABC News एक रिपोर्ट के अनुसार Carrin Harris, CEO of Michigan-based manufacturing company Blitz Proto का कहना है कि, उनकी कंपनी मेडिकल डिवाइसेज, ऑटोमोबाइल पार्ट्स और खिलौने इत्यादि के प्रोटोटाइप बनाने का काम करती है। हैरिस ने कहा कि, हमारी सेवाएं महंगी हो गई है क्योंकि हमको अपने प्रोटोटाइप बनाने के लिए जिस कच्चे माल की जरूरत होती है उनकी लागत बढ़ गई है। हमारी दूसरी बड़ी चिंता यह भी है कि हमको नहीं मालूम कच्चे माल पर आने वाले कल में और कितना अधिक टैक्स होगा। इस ए स्थिरता के कारण हम कोई डिसीजन भी नहीं बन पा रहे हैं। हैरिस का कहना है क्या हम अपने ग्राहकों को कोटेशन की फाइनल क्लोजिंग डेट नहीं डाल पा रहे हैं। पता नहीं तब कितना टैरिफ होगा।

अमेरिका के लोकल को फिलहाल तो फायदा नहीं होगा: ABC News 

ABC News की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को लागू हुए नए टैरिफ से अमेरिका के 90 से ज्यादा ट्रेडिंग पार्टनर्स प्रभावित हुए हैं। जैसे ब्राजील से आने वाली कॉफी पर 50% टैक्स लग गया। अमेरिका के आम नागरिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले इस प्रकार के प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ जाने के कारण अमेरिका के एक परिवार को साल में लगभग 2400 डॉलर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के स्मॉल बिजनेस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि, इतना टैक्स बढ़ा दिए जाने से अमेरिका के लोकल बिजनेस को फायदा होगा। उनका कहना है कि, इंफ्रास्ट्रक्चर रातों-रात नहीं बनता। और जब ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए लोकल प्रोडक्ट ही नहीं है तो फिर टैक्स बढ़ा देने से जनता और व्यापारी दोनों को नुकसान होगा। 

डिस्क्लेमर: इस समाचार के माध्यम से हम अपने छोटे व्यापारियों को बताना चाहते हैं कि टैक्स का भुगतान ग्राहक को करना पड़ता है लेकिन यह कई बार नुकसानदायक भी होते हैं। इसलिए जब सरकार जनता पर टैक्स लगाती है तो व्यापारियों को उसकी समीक्षा करना चाहिए क्योंकि व्यापारियों के पास ही टैक्स की समीक्षा करने की समझ होती है। टैक्स कभी भी व्यक्ति की कुल आएगा 1/6 से अधिक नहीं होना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!