Upcoming IPO: सिर्फ 15000 में 550 करोड़ का कारोबार वाली राजस्थानी कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
जयपुर राजस्थान की इस कंपनी को आप Mini BHEL भी कह सकते हैं। जिस प्रकार भेल भोपाल में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लाइन के लिए दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर बनाए जाते हैं। उसी प्रकार इस कंपनी द्वारा भी इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर बनाकर सरकारी सप्लाई किए जाते हैं। पिछले तीन सालों में औसत 38% प्रॉफिट बनाया है। सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं। 

About Mangal Electrical Industries Ltd. 

कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी। Ashish Mangal, Saroj Mangal and Aniketa Mangal इसके प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में काम आने वाले ट्रांसफार्मर का निर्माण करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स "Mangal Electrical" के नाम से बाजार में उपलब्ध हैं। कंपनी का ऑफिस जयपुर राजस्थान में है और राजस्थान में ही पांच प्रोडक्शन फैसिलिटी है। 31 जून 2025 की स्थिति में कंपनी में 761 परमानेंट कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Mangal Electrical Industries Ltd. Financial

1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी के रेवेन्यू में 24% से अधिक और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 38% से अधिक वृद्धि हुई है। हालांकि इस दौरान कंपनी के ऊपर बैंक लोन और उधारी में भी 24% से अधिक वृद्धि हुई है परंतु फिर भी EBITDA (35.79%) कंपनी की मजबूत वृद्धि का प्रदर्शन करता है। मंगल इलेक्ट्रिकल बाजार का एक मजबूत ब्रांड है। कंपनी सरकारी क्षेत्र में काम करती है। यह बात पॉजिटिव भी है और नेगेटिव भी। क्योंकि सरकारी क्षेत्र में काम करने पर काफी बड़ी मात्रा में पूंजी ब्लॉक हो जाती है। सरकार पेमेंट में देरी करती है तो बैंक लोन और बाजार की उधारी बढ़ती चली जाती है और उसके ऊपर ब्याज भी बढ़ता जाता है। 

Mangal Electrical IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Wed, Aug 20, 2025
  • IPO Close Date - Fri, Aug 22, 2025
  • Tentative Allotment - Mon, Aug 25, 2025
  • Initiation of Refunds - Tue, Aug 26, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Tue, Aug 26, 2025
  • Tentative Listing Date - Thu, Aug 28, 2025 

Mangal Electrical IPO: Investment and GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹533 to ₹561 per share
  • Lot Size - 26 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,586
  • Maximum investment - ₹1,89,618

Mangal Electrical IPO Objectives 

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्टरीज लिमिटेड 400 करोड़ रुपए का निवेश लेने के लिए शेयर बाजार में Initial Public Offering कर रही है। यह पूरा पैसा कंपनी में लगाया जाएगा। इसमें से 101.27 करोड़ रुपए से बैंक लोन और उधारी चुका दी जाएगी। 87.86 करोड़ रुपए सीकर राजस्थान वाली फैसिलिटी में सिविल वर्क इत्यादि के लिए खर्च किए जाएंगे। 122 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में कंपनी के पास रखे जाएंगे। कंपनी सरकारी क्षेत्र में काम करती है इसलिए उसे अधिक मात्रा में वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!