Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 की प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी (Provisional Answer Key 2024) कर दी गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2025 को एक सत्र में किया गया था।
MPPSC State Engineering Service Exam 2024 Provisional Answer Key Download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 550/69/2011 के द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 की प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के चारों सेट की संयुक्त प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी की गई है एमपीपीएससी द्वारा जारी प्राविधिक उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई प्रोविजनल आंसर की डिस्प्ले हो जाएगी जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC State Engineering Service Exam 2024 Provisional Answer Key Objections
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन क्रमांक 64/2024 दिनांक 31 दिसंबर 2024 के अंतर्गत राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 (सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) दिनांक 24 अगस्त 2025 को एक सत्र में आयोजित की गई थी । इस परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्राविधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। इसके अंतर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी अथवा उनके प्रश्न/उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो परीक्षार्थी अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ (संदर्भ ग्रंथ का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भ पुस्तक का संबंधित प्रश्न, प्रकाशन वर्ष, संस्करण दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाइन लिंक पर निर्धारित परीक्षा शुल्क करके साथ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए कुल 5 दिन का समय दिया गया है इसके बाद आपत्ति अभिव्या वेतन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।