मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के विज्ञापन क्रमांक 40/2022/30.12.2022, एवं शुद्धिपत्रादि के तहत मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) परीक्षा-2022 के कुल 115 (UNR-19. SC-09. ST-77, OBC-07, EWS-03) रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं। उपरोक्त पद हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 04.08.2024 को आयोजित की जाकर, लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा दिनांक 13.11.2024 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में प्रावधिक अर्ह आवेदकों से अभिलेख दिनांक 04.12. 2024 तक मंगवाए गए थे।
निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) परीक्षा-2022 पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 28.08.2025 से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किए गए है। उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदक साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से दिनांक 22.08.2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार हेतु अर्ह आवेदक को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10.00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।