भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार एवं रतलाम जिलों में भारी बारिश होगी। हालांकि यह पूरे जिले में नहीं होगी बल्कि जिले के अधिकतम 25% इलाकों में होगी परंतु जहां भी होगी सामान्य जनजीवन को प्रभावित करेगी। इसलिए जनता और किसानों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार अगले 24 घंटे में, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांढुर्णा जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात / THUNDERSTORM WITH LIGHTNING का खतरा है। इसके कारण मनुष्य, जानवर और पेड़ पौधे जो कुछ भी प्रभाव में आएंगे, खत्म हो जाएंगे।
Madhya Pradesh Weather Forecast
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्णा जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्ष और बौछार की स्थिति बनेगी।