मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी द्वारा प्रचार किया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर ऐच्छिक है और उपभोक्ता अपनी मर्जी से लगवा रहे हैं। वह स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार करने के लिए भी स्वतंत्र हैं परंतु दूसरी तरफ बिजली कंपनी द्वारा लिखित में धमकी दी जा रही है। स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए तो कनेक्शन काट देंगे।
50 से ज्यादा परिवारों को धमकी भरे नोटिस भेजे
यह मामला भेड़ाघाट नगर पंचायत क्षेत्र का है। यहां 50 से अधिक परिवारों को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भेड़ाघाट द्वारा नोटिस दिए गए हैं। इसमें लिखा है कि हमारे कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर के लिए आपसे कई बार संपर्क किया परंतु आपने अब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगवाया है। यदि इस नोटिस के 7 दिन के अंदर अपने स्मार्ट मीटर के लिए स्वीकृति नहीं दी तो कनेक्शन काट दिया जाएगा और ऐसी कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
पत्रकारों ने पूछताछ की तो नोटिस निरस्त कर दिया
नोटिस में बताया गया है कि इसकी प्रतिलिपि श्रीमान कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क. लि. जबलपुर, श्रीमान सहायक अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. माढोताल ग्रामीण जबलपुर एवं श्रीमान थाना प्रभारी जी थाना भेडाघाट जबलपुर को दी गई है। लेकिन जब पत्रकारों ने अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी कोई प्रतिलिपि नहीं मिली है। पत्रकारों की पूछताछ शुरू होने के बाद नोटिस क्रमांक 460 से 508 तक, निरस्त कर दिया गया। यहां भी नोट करने वाली बात, यह है कि नोटिस जारी करने वाला और नोटिस निरस्त करने वाला अधिकारी एक ही है।