आदि सनातन धर्म सभा के संयुक्त तत्वाधान में, चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय (27 अगस्त 2025 से 31 अगस्त) तक राष्ट्रीय पुरोहित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में विशेष रूप से यज्ञ, हवन-पूजन, नित्य क्रिया, कर्मकांड, ज्योतिष, वास्तु पूजन, गुण-दोष एवं नक्षत्र पूजन, कथा वाचन, सत्संग, प्रवचन, देव पूजन, संस्कार क्रिया विधि, योग, ध्यान तथा संगीत का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
OBC एवं SC-ST युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर
मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में व्याप्त धार्मिक पाखंड से उन्मुक्ति हेतु ओ.बी.सी./एस.सी./एस.टी. तथा धार्मिक अल्प संख्यक वर्ग के शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने तथा समाज में वैज्ञानिक द्रष्टिकोण विकसित करने तथा समाज को धार्मिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से, विश्व धर्म संघ ट्रस्ट के संस्थापक संत श्री रजदास जी, राष्ट्रीय पुरोहित प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के संस्थापक, ईजी. जनार्दन पटेल तथा आदि सनातन धर्मसभा के संस्थापक आचार्य पूरन लोधी जी द्वारा, संयुक्त रूप से पांच दिवसीय पुरोहित प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के चित्रकूट में पांच दिवसीय पुरोहित प्रशिक्षण शिविर
उक्त प्रशिक्षण में विशेष रूप से यज्ञ, हवन-पूजन, नित्य क्रिया, कर्मकांड, ज्योतिष, वास्तु पूजन, गुण-दोष एवं नक्षत्र पूजन, कथा वाचन, सत्संग, प्रवचन, देव पूजन, संस्कार क्रिया विधि, योग, ध्यान तथा संगीत का विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण तीनो धामिक संगठनों के मनीषियों द्वारा, जिला सतना चित्रकूट धाम में दिनांक 27 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल ‘परिक्रमा मार्ग, पीली कोठी, लोधी राजपूत धर्मशाला जिला सतना मध्यप्रदेश’ में आयोजित किए जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के QR कोड के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन शुल्क पांच सौ रूपए निर्धारित किया गया है तथा समाज के सभी वर्गों से सहयोग की भी अपील की गई है। संपर्क सूत्र : 8817962924