Madhya Pradesh Board of Secondary Education, bhopal से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है की परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन फार्म की फीस अपने ही स्कूल ऑफिस से कैसे भरी जा सकती है। इसके लिए एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है।
MPBSE NEWS - एग्जामिनेशन फॉर्म एवं इनरोलमेंट फॉर्म
परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र में लिखा है कि, कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म एवं इनरोलमेंट फॉर्म भरने और उसकी फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए MP-Online के अधिकृत किसी भी प्राइवेट कियोस्क पर जाकर फिक्स्ड फीस एवं पोर्टल चार्जेस का कैश पेमेंट करना पड़ता है। या फिर प्रत्येक स्टूडेंट mponline की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से अपनी फीस का पेमेंट कर सकता है। लेकिन पेमेंट के यह दोनों सिस्टम परेशानी पैदा करते हैं।
अब स्कूल के एमपी ऑनलाइन से फीस जमा होगी
इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए अब एक नया सिस्टम डेवलप किया गया है। सभी स्कूल अपने ऑफिस से, एमपी ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करके एक साथ कई स्टूडेंट्स की एग्जामिनेशन फीस और एनरोलमेंट फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए सभी स्कूलों के अकाउंट्स को कियोस्क के रूप में रजिस्टर्ड किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से मान्यता प्राप्त स्कूल, एमपी ऑनलाइन में कियोस्क के रूप में किस प्रकार से रजिस्टर हो सकता है। उसकी पूरी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर "शाला-कियोस्क पंजीयन" लिंक पर उपलब्ध है। उक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी स्कूल स्वयं सभी विद्यार्थियों के फॉर्म भर सकते हैं और बल्क पेमेंट कर सकते हैं।