IIT KHARAGPUR की प्लेटिनम जुबली पर जारी होगा 75 रूपये का सिक्का

वर्ष 1951 में स्थापित, यह संस्थान स्थापित होने वाला पहला प्रौद्योगिकी संस्थान है और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। आई आई टी खड़कपुर को 2019 में भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया गया है। इस वर्ष यह संस्थान अपने स्थापना की 75वीं वर्षगांठ यानी कि प्लेटिनम जुबली मना रहा है। और इस खास अवसर पर भारत सरकार 75रूपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस संबंध में 12 अगस्त 2025 को गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है।

सिक्को और करेंसी नोटों का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार आईआईटी खड़कपुर के 75 रूपये के सिक्के का वजन 40 ग्राम है, जो शुद्ध चांदी से बना है। सिक्के के एक तरफ आई आई टी खड़कपुर की प्लेटिनम जुबली का लोगो बना है, जिसके ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़कपुर लिखा है। इस LOGO के ठीक नीचे हिंदी तथा अंग्रेजी में प्लेटिनम जुबली लिखा है। सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 75 लिखा है जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा है। 

सुधीर ने बताया कि इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की कोलकता टकसाल में हुआ है। यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा जारी होने के कुछ समय बाद कोलकता टकसाल द्वारा बिक्री किया जायेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!