मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक ने मध्यप्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम श्री जगदीश देवड़ा पर ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को डायरेक्ट टारगेट पर लिया है। हेमंत खंडेलवाल की लीडरशिप पर सवाल उठाए हैं।
1. भोपाल में 92 करोड़ की ड्रग्स जब्ती
18 अगस्त 2025 को DRI और अन्य बाहरी एजेंसियों ने भोपाल के पास जगदीशपुर से 61.2 किलो MD ड्रग्स (कीमत 92 करोड़) पकड़ी। यह फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी। सवाल उठता है – मध्यप्रदेश पुलिस कहां थी? गृह विभाग क्या कर रहा था? हर बार बाहरी एजेंसियां आकर ड्रग्स क्यों पकड़ती हैं, MP पुलिस क्यों नाकाम रहती है?
2. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का ड्रग्स कनेक्शन उजागर
अक्टूबर 2024 में 1814 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ी गई थी। उसका मुख्य आरोपी हरीश आंजना, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बेहद करीबी है। तस्वीरें और सबूत सामने हैं। क्या यह ड्रग्स का पैसा भाजपा के चुनाव फंड में जाता है? देवड़ा साहब को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या फिर यह कबूल करना चाहिए कि भाजपा नेताओं की शह पर ड्रग्स माफिया फल-फूल रहा है।
3. MP पुलिस की लगातार नाकामी
मध्यप्रदेश में हर बड़े ड्रग्स केस का खुलासा गुजरात ATS, मुंबई पुलिस, NCB और DRI जैसी बाहरी एजेंसियां करती हैं। MP पुलिस सिर्फ छोटे-मोटे मामलों में आंकड़े दिखाकर “एक्शन” का दिखावा करती है। बड़ा सवाल यह है कि क्या MP पुलिस और भाजपा सरकार की मिलीभगत से बड़े मामले दबा दिए जाते हैं?
4. भाजपा नेताओं का ड्रग्स से रिश्ता – शर्मनाक घटनाएँ
अक्टूबर 2024: भोपाल, 1814 करोड़ MD ड्रग्स – आरोपी डिप्टी सीएम का करीबी।
जुलाई 2025: भोपाल, इंटर-स्टेट रैकेट – आरोपी भाजपा माइनॉरिटी सेल नेता का भाई-बेटा।
अगस्त 2025: भोपाल, 92 करोड़ MD – विदेशी नेटवर्क से जुड़े तार।
झाबुआ, मालवा, इंदौर: हर जगह जब ड्रग्स पकड़ी जाती है, आरोपियों का संबंध भाजपा से निकलता है।
यह क्या संयोग है या फिर भाजपा ही ड्रग्स माफिया की संरक्षक बन चुकी है?
5. युवाओं का भविष्य अंधकार में
ड्रग्स अब स्कूल और कॉलेजों तक पहुंच चुकी है। युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। अपराध बढ़ रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं, समाज खोखला हो रहा है। लेकिन भाजपा सरकार चुप है, जैसे कि वह स्वयं इस धंधे की साझेदार हो।
कांग्रेस का ऐलान – सड़क से सदन तक संघर्ष
कांग्रेस पार्टी ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने ड्रग्स माफियाओं पर तुरंत कठोर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक व्यापक आंदोलन करेगी। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा हुआ सवाल है।
भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ड्रग्स माफियाओं पर अंकुश लगाए, दोषी मंत्रियों और नेताओं को पद से हटाए और जनता को जवाब दे।