देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV), इंदौर ने CUET और NON CUET PG 2025-2026 के लिए CLC (College Level counselling) का शेड्यूल जारी किया है। यह काउंसलिंग विभिन्न MBA Tourism में Admission के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 की स्थिति में CUET(UG) फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के बाद विभिन्न कोर्सेज में रिक्त सीटों की संख्या जारी की गई है इसी के साथ DAVV द्वारा AAPAR ID बनवाने के लिए कैंप आयोजित करने की सूचना भी जारी की गई है।
DAVV MBA Tourism CLC Round Details
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एवियशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट द्वारा CUET एवं Non-CUET कैंडिडेट्स के लिए MBA Tourism की रिक्त सीटों के लिए CLC -कॉलेज लेवल काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2025 को किया जाना है योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 29 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक IIPS,DAVV, khandwa Road, Indore पर उपस्थित हो। किसी भी विषय से ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स अनिवार्य है। DAVV MBA Tourism से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड पीडीएफ डिस्प्ले हो जाएगी।
DAVV CUET UG 2025 Vacant Seats after 1st Counselling
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 की स्थिति में CUET UG 2025 की 1st Counselling के बाद रिक्त सीटों की संख्या जारी कर दी है DAVV CUET UG 2025 कृपया यहां क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड रिक्त सीटों की पीडीएफ डिस्प्ले हो जाएगी।
DAVV APPAR ID Camp Information
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने आवश्यक सूचना जारी कर दिनांक 21 एवं 22 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 से दोपहर 4:00 बजे तक कैंप आयोजित करने के संबंध में सूचना जारी की है। विद्यार्थी अपनी समस्या का निराकरण करवा कर NAD पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करवा कर अपार आईडी बनवा सकते हैं गौरतलब है कि जो विद्यार्थी AAPAR ID में टेक्निकल त्रुटि के कारण NAD Portal पर अपलोड नहीं करवा सके अथवा ID नहीं बनवा सके उन विद्यार्थियों के लिए तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड स्थित कंप्यूटर सेंटर में इस दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है । DAVV AAPAR ID CAMP से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड AAPAR ID CAMP आवश्यक सूचना डिस्प्ले हो जाएगी।