IPO GMP - सिर्फ 6 दिन में 31%, केवल 70000 इन्वेस्टर्स के लिए, कोलकाता की कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
Regaal Resources Limited का आईपीओ आज स्टॉक मार्केट में ओपन हो गया है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है कि आईपीओ ओपन होने के ठीक एक दिन पहले GRAY MARKET PREMIUM बढ़कर 22.55% हो गया है। जबकि पहले दिन Regaal Resources Limited IPO GMP 17.65% था। आज GMP 31.37% हो गया है और 10X सब्सक्राइब हो चुका है। 14 अगस्त को क्लोजिंग होगी और 20 अगस्त को लिस्टिंग की संभावना है। यदि स्थिति यही बनी रही तो 70000 से अधिक इन्वेस्टर्स को सिर्फ 6 दिन में 31% का मुनाफा होगा। 

Regaal Resources Limited IPO GMP

कंपनी ने दिनांक 7 अगस्त को अपना आईपीओ प्राइस 102 रुपए डिमांड किया था। कंपनी तो अपने शेयर्स 96 में भी बेचने को तैयार है परंतु स्टॉक एक्सचेंज की ग्रे मार्केट में पहले ही दिन डिमांड क्रिएट हो गई। 18 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। दूसरे दिन 8 अगस्त को प्रीमियम की बोली बढ़कर 22 रुपए हो गई। 10 अगस्त तक यही स्थिति बनी रही लेकिन आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले 11 अगस्त को प्रीमियम में एक रुपए की वृद्धि हुई। 12 अगस्त को 31.37% प्रीमियम पर क्लोजिंग हुई है। आज 31.37% पर सौदे हो रहे हैं। इसमें लिस्टिंग वाले दिन तक परिवर्तन हो सकता है परंतु इन्वेस्टर्स को क्लोजिंग वाले दिन 14 अगस्त तक अपना डिसीजन बनाना है। यदि 75% मिनिमम और 25% मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट अकाउंट को आधार मानकर कैलकुलेट करते हैं तो 70000 से अधिक लोगों को इस कंपनी का आईपीओ अलॉट हो जाएगा। 

About Regaal Resources Ltd

इस कंपनी की स्थापना सन 2012 में हुई थी। Anil Kishorepuria, Shruti Kishorepuria, Karan Kishorepuria and BFL Private Limited इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस कोलकाता वेस्ट बंगाल में है। भारत में मक्का (Maize) से बने विशेष उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बिहार के किशनगंज में है। इसके प्रोडक्ट बांग्लादेश और नेपाल में निर्यात किए जाते हैं। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में Emami Paper Mills Limited, Manioca Food Products Private Limited, Century Pulp & Paper, Kush Proteins Private Limited, Shri Guru Oil Industries, Mayank Cattle Food Limited, Aarnav Sales Corporation, AMV Sales Corporation, Eco Tech Papers, Genus Paper Board Private Limited, Krishna Tissues Private Limited, Maruti Papers Private Limited, और M/s Vasu and Sons शामिल हैं। 

कंपनी के खाते में कोई बहुत बड़ी सफलता दर्ज नहीं है और कंपनी के खिलाफ कोई गंभीर शिकायत अथवा कानूनी कार्रवाई भी प्रचलन में नहीं है। यानी कंपनी अपनी धीमी गति से लगातार तरक्की कर रही है। 

Regaal Resources Ltd Financial 

2025 में मुनाफे (PAT) और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 100%+ की शानदार वृद्धि हुई है। यह कंपनी की व्यापारिक रणनीति के कारण हुआ है या फिर आईपीओ के लिए कड़ी मेहनत की गई है। इस बिंदु पर विचार किया जा सकता है। भारत में मक्का प्रोसेसिंग इंडस्ट्री 8-10% CAGR से बढ़ रही है, जबकि कंपनी की ग्रोथ इससे कई गुना तेज (50%+ CAGR हाल के दो वर्षों में) है। यानी कि यह कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों के ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो रही है। फिलहाल इस कंपनी को तेजी से आगे बढ़ रहे मिड-साइज़ प्लेयर्स में गिना जाता है। लेकिन जैसा प्रदर्शन पिछले दो सालों में हुआ है यदि अगले 5 सालों तक हुआ तो यह कंपनी टॉप टियर श्रेणी में आ जाएगी। 

Regaal Resources IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date: Tue, Aug 12, 2025
  • IPO Close Date: Thu, Aug 14, 2025
  • Tentative Allotment: Mon, Aug 18, 2025
  • Initiation of Refunds: Tue, Aug 19, 2025
  • Credit of Shares to Demat: Tue, Aug 19, 2025
  • Tentative Listing Date: Wed, Aug 20, 2025 

Regaal Resources IPO: Investment and GMP 

  • Face Value - ₹5 per share
  • Issue Price Band - ₹96 to ₹102 per share
  • Lot Size - 144 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,688
  • Maximum investment - ₹1,90,944

Regaal Resources IPO Objectives

यह बात जानना हमेशा जरूरी होता है जो कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आ रही है वह इन्वेस्टर से मिले पैसे का क्या करेगी। क्या पब्लिक के पैसे का सही उपयोग होगा। क्या अपने पैसे से कंपनी के कारोबार में वृद्धि होगी। इस कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में बताया है कि वह स्टॉक मार्केट से 306 करोड़ रुपए कलेक्ट करने के इरादे से आई है इसमें से 210 करोड़ कंपनी के कारोबार में लगे जाएंगे। इसमें से 159 करोड रुपए लोन और उधारी चुका देंगे। इसके कारण कंपनी को ब्याज कम देना पड़ेगा यानी प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाएगा। बाकी 51 करोड़ का क्या करेंगे, उन्होंने नहीं बताया है।

अब बचे 96 करोड रुपए जो offer for sale के तहत अनिल किशोरपुरिया और करण किशोरपुरिया, यानी कंपनी के मालिक अपने पास रख लेंगे। दोनों भाई मिलकर अपने एक करोड़ शेयर्स मार्केट में बेच रहे हैं। ₹5 वाले एक शेयर के ऊपर उनको 97 रुपए का फायदा होगा। यानी टोटल 97 करोड रुपए का फायदा होगा। यहां सवाल तो बनता है कि जब कंपनी भारत में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है तो फिर कंपनी के मालिक अपने एक करोड़ शेयर्स क्यों बेच रहे हैं। क्या उनको पता है कि यह जितनी भी तरक्की दिखाई दे रही है यही उनकी अधिकतम क्षमता और लास्ट लिमिट है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!