INDORE की जनता भारत में सिविक सेंस का सबसे बड़ा उदाहरण: महापौर पुष्यमित्र भार्गव

0
इंदौर
। इस देश में सिविक सेंस का सबसे बड़ा उदाहरण अगर कोई है, तो वह इंदौर शहर और इसकी जनता है, जिसने न केवल अपने घर की, बल्कि अपने मोहल्ले, अपने चौराहे और अपने शहर के एक-एक कोने की सफाई की चिंता करके यह साबित किया है कि सिविक सेंस में भी देश में नंबर एक शहर इंदौर है। यह बात इंदौर नगर निगम के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कही।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निगम मुख्यालय प्रांगण में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रातः ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री शिवम वर्मा, समस्त महापौर परिषद सदस्य, माननीय पार्षदगण, समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, विभाग प्रमुख, नगर शिल्पी, कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर श्री भार्गव, आयुक्त श्री वर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें 60 से अधिक निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया।  

15वीं बटालियन परेड ग्राउंड में भी सम्मान समारोह

इसके साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के तहत माननीय कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में 15वीं बटालियन परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज कुमार पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लोधी, जोनल अधिकारी श्री आनंद रैदास, उपयंत्री श्री आशुतोष यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रूपेश कदम, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री शिवेंद्र सिकरवार, दरोगा श्री रोहित करोसिया, सफाई मित्र श्रीमती कमला पति नत्थू रानवे, श्री गुरदीप पिता करतार को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  

इंदौर नगर निगम को भारत का सबसे सुंदर प्रांगण बनाएंगे

इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, जब इंदौर आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार लेकर पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल बना है, ऐसे शुभ अवसर पर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव ने आग्रह करते हुए कहा कि दुनिया में वे देश लगातार नंबर एक बने हुए हैं, जिनके नागरिक सिविक सेंस के आधार पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपना काम करते हैं। उन देशों को हमेशा ताकत मिली है और भारत भी इसीलिए आगे बढ़ रहा है। इस देश में सिविक सेंस का सबसे बड़ा उदाहरण अगर कोई है, तो वह इंदौर शहर और इसकी जनता है, जिसने न केवल अपने घर की, बल्कि अपने मोहल्ले, अपने चौराहे और अपने शहर के एक-एक कोने की सफाई की चिंता करके यह साबित किया है कि सिविक सेंस में भी देश में नंबर एक शहर इंदौर है।  

इसलिए आज इस अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि आने वाले समय में निगम प्रांगण, जहां हम खड़े हैं, वह भी देश का सबसे सुंदर प्रांगण बने। इसके लिए इस पूरे प्रांगण को ग्रीन कोड के आधार पर भविष्य की इमारतों के अनुरूप बनाने का संकल्प भी हमने लिया है। बहुत जल्द हम इसका टेंडर भी जारी करने वाले हैं। साथ ही, नागरिक दृष्टिकोण के आधार पर यातायात में भी इंदौर को नंबर एक बनाने के लिए हम सब यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों से भी करवाएंगे।  

महापौर ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को पांच संकल्प दिलाए गए

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के पावन पर्व पर हम सभी शपथ लेते हैं कि पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। हमारा आचरण व व्यवहार सभी विभागों के लिए उल्लेखनीय उदाहरण बनेगा। इस अवसर पर महापौर द्वारा निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को पांच संकल्प दिलाए गए, जो निम्नलिखित हैं:  
1. निगम कार्यालय में अपने कार्य के लिए आने वाले प्रत्येक नागरिक के कार्य को यथाशीघ्र करने का प्रयास करेंगे।  
2. विकास कार्यों को निश्चित समय-सीमा में पूर्ण करने के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी बनते हुए हम लक्ष्य-आधारित कार्य करेंगे।  
3. जन जागरण के माध्यम से नगरीय जीवन के प्रति नागरिकों के कर्तव्य भाव के श्रेष्ठतम आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित करेंगे।  
4. शहर की धरोहर, हमारी नगरीय संपत्ति और परंपरा को जीवित रखने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेंगे।  
5. प्रत्येक निगम कर्मचारी यह प्रयास करेगा कि प्रत्येक माह अवकाश के दिन नगर के पर्यावरण हित में जन कल्याण से जुड़ा कोई कार्य करेगा।  

इंदौर के कारण मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ मिलेगा

महापौर श्री भार्गव ने स्वच्छता में अग्रणी इंदौर के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कहा कि जब इंदौर ने आठवीं बार नंबर एक स्थान प्राप्त किया था, तब मैंने निगम कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से 1000 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त पैकेज की बात की थी। मैं उस घोषणा को दोहराता हूं। साथ ही, शेष रहे कर्मचारियों को शीघ्र विनियमित करने का हमारा संकल्प है, जिसके लिए हमने परिषद में प्रस्ताव भी पारित किया है। मध्य प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से इस विषय पर लगातार चर्चा हुई है और मुझे विश्वास है कि न केवल इंदौर, बल्कि मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ शीघ्र मिलेगा। मैं अपनी ओर से आप सभी का धन्यवाद करता हूं और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिला है, उन्हें बधाई देता हूं।  

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए इंदौर के महापौर का बयान

उन्होंने कहा कि भारत 79 वर्षों में दुनिया की चौथी महाशक्ति बन गया है और 2026 में दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसने 500 वर्ष मुगलों की गुलामी और 200 से अधिक वर्ष अंग्रेजों की गुलामी को झेला, फिर भी इतने कम समय में उस देश को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा। इसके पीछे की ताकत इस देश के नागरिक, देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले वीर सैनिक और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। वे हमेशा कहते हैं कि इंदौर एक दौर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब देश का कोई अन्य शहर किसी कार्य को करने के बारे में सोचता है, तब इंदौर अपनी परंपराओं के अनुरूप उसे पहले ही पूरा कर चुका होता है और देश के लिए रोल मॉडल बनता है। उसी कड़ी में, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को अपना मिशन मानकर मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास, संस्कृति और परंपरा के आधार पर आगे बढ़ाने वाले हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में मध्य प्रदेश का झंडा गाड़ रहे हैं। उनकी प्रेरणा से न केवल इंदौर, बल्कि मध्य प्रदेश के आठ शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता का पुरस्कार प्राप्त किया है, जो पूरे देश में अनुकरणीय है।  

हम इंदौर के लिए विजन 2050 पर काम कर रहे हैं: पुष्यमित्र भार्गव

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मैंने प्रथम सेवक के रूप में शपथ लेते समय इंदौर की जनता को विश्वास दिलाया था कि नई सोच और नए जोश के साथ हम इंदौर के विकास की नई गाथा लिखेंगे। आज, जब हम अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं, तो मैं आत्मविश्वास, खुशी और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये तीन वर्ष विकास, विश्वास और नवाचार के साथ भविष्य के इंदौर की आधारशिला के वर्ष हैं। चाहे वर्ष 2022 तक के संपूर्ण कर्ज को चुकाना हो, प्रत्येक माह की पहली तारीख को कर्मचारियों और अधिकारियों की तनख्वाह उनके खाते में जमा करना हो, नगर निगम का नया वित्तीय ढांचा खड़ा करना हो, या आवश्यकता पड़ने पर कर बढ़ाकर इस नगर निगम को मजबूत करने का कार्य हो, हमने पूरे विश्वास और ताकत के साथ यह काम किया। इस मजबूत वित्तीय ढांचे के आधार पर हमने 2050 के इंदौर की केवल कल्पना ही नहीं की, बल्कि इन तीन वर्षों में उन कार्यों को शुरू करने का भी काम किया है। लेकिन, इसके पहले हमारी सबसे बड़ी ताकत स्वच्छ इंदौर है। सफाई के इस मॉडल को अगले स्तर पर ले जाने का कार्य किया गया है। अब इंदौर केवल सफाई में नंबर एक नहीं है, बल्कि सुपर लीग में भी सुपर से ऊपर है।  

इंदौर में लोगों की समस्याओं के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट और व्हाट्सएप नंबर

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के क्रम में इंदौर का अपना व्हाट्सएप चैटबॉट और व्हाट्सएप नंबर शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान शुरू कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि केवल दो दिनों में हमने 200 से अधिक शिकायतों का व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से निराकरण किया है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के सहयोग से नर्मदा के चौथे चरण को इंदौर लाने का टेंडर पास करके उसकी एजेंसी फाइनल कर दी गई है। मुझे विश्वास है कि तीन वर्ष बाद, 2045 तक इंदौर को जितना पानी चाहिए, उसके लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।  

इंदौर नगर निगम के इन अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

माननीय महापौर, माननीय आयुक्त महोदय व अन्य अतिथियों द्वारा 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम प्रांगण में निगम के विभिन्न विभागों और जोनल कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें निगम के जोन क्रमांक 03 के जोनल अधिकारी श्री राज ठाकुर, जोन क्रमांक 07 के जोनल अधिकारी श्री सुनील जादौन, सहायक यंत्री श्री प्रवीण शर्मा, उपयंत्री श्रीमती मोनिका नेहलानी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री विजय यादव, बिल कलेक्टर श्री आशीष भारद्वाज, रैग पिकर्स श्रीमती वंदना प्रकाश, सफाई मित्र श्रीमती सुमन पति अशोक, श्रीमती शांति बाई भेरूलाल, श्रीमती उषा पति अशोक, श्री निर्मल पिता गोपालदास पथरोड, सीटीपीटी सुपरवाइजर श्री सचिन राठौर, ड्रेनेज सुपरवाइजर श्री सौरभ गौसर, सफाई मित्र श्री अजय सन्नु, श्री नंदकिशोर कौशल, परिषद विभाग के श्री सुनिल परमार, क्लर्क श्री प्रमोद पांडे, श्री ललित गोलर, मैकेनिक श्री तौसीफ, श्री दिलीप सुखाडिया, श्री मो. अमीन खान, श्री राहुल पिता बाबूलाल सिलावट, क्लर्क श्री कमलेश रूपसिंह चौहान, श्री मनोहर मालवीय, श्री अमित जुनवाल, श्री राजेश तंवर, श्री अब्दुल अजीज खान, श्री प्रहलाद पिता लक्ष्मण गौड़, श्री अशोक ठाकुर, श्रीमती कुसुम पिपलोदिया, श्री महेंद्र डाबी, श्री सुरेश चौहान, श्री दीपक गोधा, श्री छोटू चांवरे, श्री रितेश बाबर, श्री संतोष झांझोट, श्री सुनिल राजाराम, श्री अंकुर गोयल, श्री संजय यादव, श्री बंटी पोरसिया, श्री अशोक अवस्थी, श्री गणेश ससाने, श्री सुमित गुरुचल, श्री विनोद दुबे, श्री सिद्धार्थ बरावलिया, श्री सौरभ व्यास, श्री विवेक गौसर, श्री संजय मोठ, सुश्री वंदना दुबे, श्री रामपंकज जाट, श्री जयंत शर्मा, फायर विभाग के श्री रूपचंद पंडित, श्री बलजीत सिंह हुंडा, श्री चरणसिंह, श्री सुशील दुबे, श्री भूपेंद्र सिसोदिया व सहयोगी टीम, ड्रेनेज सुपरवाइजर श्री सुनील पथरोड, श्री विशाल खत्री, श्री अश्विन चिंतामन, श्री महेंद्र चौहान, श्री विशाल कटारे व अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!