मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने पिछले दिनों ग्वालियर में पार्टी के आधिकारिक कार्यक्रम से लौट के बाद सभी जिला अध्यक्षों के नाम चेतावनी जारी की है। उन्होंने बड़े ही कड़े और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पार्टी में पट्ठावाद नहीं चलेगा।
मध्य प्रदेश में भाजपा के जिला अध्यक्षों को चेतावनी
पार्टी कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस विषय में कुछ संकेत मिले थे। इसलिए चेतावनी जारी की गई है ताकि सनद रहे और स्थिति बिगड़ने से पहले ही नियंत्रण में आ जाए। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि श्री हेमंत खंडेलवाल लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति को सेवाएं देते रहे हैं। श्री खंडेलवाल पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे हैं। उनके पास वह जानकारी भी हैं जो पार्टी के दूसरे नेताओं के पास नहीं है। इसलिए यह कहना कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कोई सूचना मिली थी, उनकी योग्यता और सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह होगा।
हमारे सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद, श्री हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा के उन नेताओं से भी मुलाकात की है जिनको वह व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते हैं। प्रदेश कार्यालय में उन्होंने लंबी सेवाएं दी है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जब वह प्रदेश के दौरे पर निकले तब उनको वह सब कुछ भी पता चल गया, जो प्रदेश कार्यालय में नहीं चलता था। इसी बात से श्री हेमंत खंडेलवाल विचलित हो गए हैं।