GWALIOR वाले शराब कारोबारी के लिए सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, कटनी वालों की बिटिया अभी भी लापता

0
मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन के ठीक पहले दो घटनाएं हुई। एक घटना में सिविल जज की तैयारी कर रही एक लड़की ग्वालियर के रानी कमलापति स्टेशन से गायब हो गई। उसकी सीट पर केवल उसका ट्रैवल बैग पड़ा हुआ था। दूसरी घटना में ग्वालियर के शराब कारोबारी की एक दिन की कमाई की लूट हो गई। दोनों में से एक मामले में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी और सिर्फ 48 घंटे में कैस सॉल्व कर लिया। क्या आप बता सकते हैं पुलिस में कौन सा केस सॉल्व किया है। शराब कारोबारी की एक दिन की कमाई के लूट का मामला सॉल्व हो गया है, भोपाल से गायब हुई लड़की अभी भी लापता है। यहां क्लिक करके घटना का पूरा विवरण, विस्तृत समाचार पढ़ सकते हैं। न्यूज़ पढ़ने के बाद कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दर्ज कीजिए क्योंकि आपकी प्रतिक्रिया के आधार पर ही सरकार की नीतियों का निर्धारण होता है।

ग्वालियर पुलिस की तेजी और क्षमता की कहानी

ग्वालियर के घासमंडी घाटमपुर निवासी 52 वर्षीय आशाराम कुशवाह, शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे के यहां मुनीम हैं। लक्ष्मण शिवहरे का ऑफिस चंदन नगर में है। यहां पर शराब की 14 दुकानों का कलेक्शन एकत्रित होता है, जिसे मुनीम रोजाना यूनियन बैंक की शब्द प्रताप आश्रम ब्रांच में जमा कराने जाता है। रोज की तरह बुधवार (6 अगस्त 2025) की सुबह 10:30 बजे मुनीम आशाराम कुशवाह शराब दुकानों का कलेक्शन बैग में लेकर स्कूटी पर (MP07-SJ8764) जा रहे थे। तभी 3 बदमाशों ने उन पर कट्टा अड़ाया और नकदी से भरा बैग छीन ले गए।

घटना के सिर्फ 20 मिनट में एसएसपी स्पॉट पर, सिर्फ 30 मिनट में CCTV फुटेज

मामले का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की सर्चिंग शुरू कर दी। घटना के सिर्फ 20 मिनट में एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह स्पॉट पर थे। एसएसपी के पहुंचते ही वहां पूरा फोर्स मौजूद था। युद्ध स्तर पर पुलिस जुटी तो सिर्फ लूट के 30 मिनट में ही पहला CCTV फुटेज पुलिस के हाथ में था। जिसमें तीन बदमाश नजर आ रहे थे। एक अपाचे बाइक पर सवार था। दो किसी ई-रिक्शा में सामान्य नागरिक बनकर पहुंचे थे। यह वो पहला सुराग था, जो पुलिस काे मिला था।

1 बजे शुरू हुआ शुरू हुआ ग्वालियर पुलिस का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन

इसके बाद ग्वालियर पुलिस का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन "स्विफ्ट-48" को शुरू किया। एडिशनल एसपी धर्मवीर सिंह ने ग्वालियर पुलिस के चुनिंदा अधिकारी, जवान और साइबर एक्सपर्ट मिलाकर 80 पुलिस कर्मियों की 20 टीम का गठन कर दिया। जिनको व्यवस्थित ढंग से उनके काम समझाए गए।

ऑपरेशन को स्विफ्ट-48 नाम ही क्यों दिया?

अब सवाल खड़ा होता है कि इस ऑपरेशन को ‘स्विफ्ट-48’ ही नाम क्यों दिया गया। कुछ और भी नाम दिया जा सकता था। दरअसल, स्विफ्ट-48 में स्विफ्ट का मीनिंग होता है जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी किया जाने वाला कार्य। वहीं, 48 का मतलब 48 घंटे है। मतलब तेजी से 48 घंटे में इस पूरे लूटकांड का खुलासा करने की मंशा से यह नाम ‘स्विफ्ट-48’ दिया गया था।

12 घंटे में खंगाले 300 से ज्यादा CCTV कैमरे

घटना के 30 मिनट के अंदर ही पुलिस को पहला CCTV फुटेज हाथ लगा था, जिसमें लुटेरे वारदात करते नजर आए थे। इसके बाद चार स्पेशल टीम सिर्फ CCTV खंगाल कर बदमाशों का रूट पता लगाने लगाई गई थीं। इन टीम ने 12 घंटे में 300 से ज्यादा CCTV खंगाले। दूसरा फुटेज घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक गली को क्रॉस कर टर्न लेते समय का मिला, जिसमें 3 बदमाश एक ही बाइक पर नजर आए और दो के चेहरे साफ दिखाई दिए। यहीं से पुलिस फुटेज समेटते हुए चली गई।

6 अगस्त की दोपहर 2 बजे लूट में उपयोग की गई बाइक ग्वालियर-मुरैना रोड पर जलालपुर में एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिली। यहां पुलिस पहुंची और आगे के रूट पर CCTV कैमरे खंगाले तो आरोपी बस में चढ़ते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने बस स्टाफ को फुटेज दिखाकर पूछताछ की तो पता लगा कि आरोपी मुरैना में नूराबाद के आसपास आउट में ही बस से उतरे थे।

वहां CCTV खंगाले तो एक कार में यह लोग केरुआ गांव की तरफ जाते दिखे। पुलिस गांव के नजदीक पहुंची और CCTV फुटेज दिखाए तो तीनों लुटेरों की पहचान हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि यह विजय, विकास गुर्जर व दीपू उर्फ दीपक कुशवाह है।

गांव में नहीं मिले, 14 शहरों में दी दबिश

पहचान होने के बाद जब पुलिस ने उनके गांव में दबिश दी तो पता लगा कि इस वारदात में कई और लोग भी शामिल हैं। साथ ही यह भी पता लगा कि यह गैंग के सदस्यों में गांव पहुंचने के बाद रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। गैंग के सदस्य अपने कई रिश्तेदारों को बीच में रुपए बांटते हुए गए थे। किसी को 50 हजार रुपए तो किसी को एक लाख रुपए, जिससे बाद में उनसे ले सकें।

इसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में दबिश दी, लेकिन लुटेरे हाथ आए तो 8 अगस्त की दोपहर मुरैना में। जिनसे 20 लाख रुपए वारदात में बदमाशों को आने जाने में मदद करने वाली कार को जब्त किया है।

पुराना मैनेजर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

पुलिस ने 8 अगस्त को चार बदमाशों को पकड़ा है, जिसमें लूट करने वाले तीन में से 2 विजय गुर्जर और दीपू उर्फ दीपक कुशवाह शामिल हैं, जबकि अन्य शिवम कुशवाह निवासी ग्वालियर और राहुल गुर्जर निवासी मुरैना है।

शिवम कुशवाह 4 महीने पहले तक शराब कारोबारी के गोल पहाड़िया दुकान पर बतौर मैनेजर काम करता था। उसे काम से निकाल दिया था। उसे पता था कि सभी दुकानों का कलेक्शन चंदन नगर कारोबारी के घर जाता है और अगले दिन सुबह मुनीम यह कैश बैंक में जमा कराता है।

मुनीम को आसानी से लूटा जा सकता है। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार दीपू कुशवाह को टिप दी और दीपू ने विशाल, विजय के साथ वारदात की प्लानिंग की।

लूट का पैसा रिकवर करने लुटेरे रिमांड पर

शनिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने सभी चारों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। लूटी गई रकम की शेष रिकवरी और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विजय और दीपू को 11 अगस्त तक की रिमांड पर लिया है, जबकि शिवम कुशवाह, राहुल गुर्जर को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। अब इस मामले में पुलिस को एक मुख्य लुटेरा विकास गुर्जर सहित उसके दो साथी अजय गुर्जर और ध्रुव गुर्जर की तलाश है। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया-
इस ऑपरेशन को हमने ‘स्विफ्ट-48’ नाम दिया था। 80 पुलिस अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल थे। हमने 300 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले हैं उसके बाद यह सफलता मिली है, जो फरार आरोपी हैं उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

कितना अच्छा होता है यदि मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री धर्मवीर सिंह की यही तेजी, संवेदनशीलता और क्षमता, मासूम लोगों की हत्या, लड़कियों के बलात्कार और गरीब लड़कियों के अपहरण के मामले में भी दिखाई देती। काश ग्वालियर के आम नागरिकों को भी पुलिस की वही सेवाएं मिल पाती जो शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे को प्राप्त हुई। 

इस मामले में आपके विचार और प्रतिक्रियाएं कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!