Google ने सभी जीमेल यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें गूगल ने बताया है कि अभी हाल ही में बड़े पैमाने पर जीमेल हैक करने की कोशिश की गई। हमने काफी संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की। किसी भी जीमेल अकाउंट को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक बड़ा हमला हो चुका है इसलिए अब सावधान होना जरूरी है। 
Google ने कहा कि गूगल की लिंक पर क्लिक मत करना
Google ने बताया कि कई बार हैकर्स, Google के नाम का उपयोग करके लोगों के कंप्यूटर हैक करने की कोशिश करते हैं। यूजर्स को उनके जीमेल पर Google के नाम से चेतावनी भेजी जाती है एवं उसे चेतावनी में सुरक्षा की जो तरीके बताए जाते हैं, उसका पालन करने वाले लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर हैक हो जाते हैं। गूगल ने अलर्ट जारी किया है कि यदि आपको इस प्रकार की कोई भी चेतावनी वाला ईमेल मिलता है तो कृपया उस ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। अपने स्मार्टफोन और मोबाइल को बचाने के लिए कृपया इस निर्देश का पालन करें:- 
“go to your Google Account, on the left navigation panel, click security, and on the recent security events panel, click to review security events.”
Google की ओर से स्पष्ट किया की आएगी यदि आपने हैकर्स द्वारा भेजे गए ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक किया तो वह आपको एक नकली गूगल पेज पर ले जाएगा। यहां आपसे आपका जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। यदि आपने इस निर्देश का पालन किया तो आपका मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर का पूरा डाटा कंप्रोमाइज हो जाएगा। 
Gmail Password अभी बदल दीजिए
बहुत सारे लोग नहीं जानते कि उनको जो ईमेल मिला है वह गूगल के नाम पर किसी और द्वारा भेजा गया है। यह भी हो सकता है कि कुछ लोग इस समाचार के प्रकाशित होने से पहले ही लिंक पर क्लिक कर चुके हों। इसलिए 100 समस्याओं का एक समाधान है, अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज कर दीजिए। यदि किसी हैकर ने आपका आईडी पासवर्ड चुरा भी लिया है तो पासवर्ड चेंज कर देने से, हैकर आपके अकाउंट में प्रवेश ही नहीं कर पाएगा। 
.webp)