Business ideas - 2 लाख से कम पूंजी में शुरू, एक लाख महीने से ज्यादा का नेट प्रॉफिट

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

एक ऐसा बिजनेस जो पटना और मथुरा में न केवल सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है बल्कि अक्सर हेडलाइंस में बना रहता है। करोड़ों की प्रॉपर्टी बन चुका है। भारत के सभी शहरों में किया जा सकता है और सिर्फ 200000 से काम की पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है। महीने भर की कमाई ₹100000 से ज्यादा हो जाएगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में लोगों को खाना पसंद है। स्वाद के प्रति जैसी दीवानगी भारत में मिलती है वैसी वैसी दुनिया में शायद ही कहीं मिलती हो। अब जबकि लोगों में स्वाद के प्रति ऐसी दीवानगी है ही, तो फिर इसी का लाभ उठाते हैं और स्वाद को अपना बिजनेस बना लेते हैं। मार्केट में जो सब कर रहे हैं वही अपन करेंगे तो कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यदि कुछ अलग करेंगे तो हाईलाइट हो जाएंगे। थोड़ी सी एडवरटाइजिंग में काम चल जाएगा और ऐसे ग्राहक भी मिल जाएंगे जो किसी और के यहां से भरपेट खाना खाकर आ रहे हैं। 

रसगुल्ले के कुछ अनोखे फ्लेवर वेरिएशन

रसगुल्ला के बारे में तो आप जानते ही होंगे। बंगाल का जादू जो पूरी दुनिया पर छा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं रसगुल्ला में बहुत सारे फ्यूजन, फ्लेवर और टेस्ट आ गए हैं। उदाहरण के लिए:- 
1. स्पाइसी फ्यूजन
ग्रीन चिल्ली रसगुल्ला
ब्लैक पेपर रसगुल्ला 
अदरक-इलायची रसगुल्ला

2. फ्रूट फ्लेवर
ऑरेंज रसगुल्ला – संतरे के रस और जेस्ट में डुबोकर
मैंगो रसगुल्ला – आम की प्यूरी वाली चाशनी
पाइनएप्पल रसगुल्ला – हल्की खट्टी-मीठी चाशनी में

3. चॉकलेट/वेस्टर्न टच
चॉकलेट रसगुल्ला – कोको या चॉकलेट सिरप से
काफी रसगुल्ला – कॉफी फ्लेवर वाली सिरप
स्टफ़्ड रसगुल्ला – अंदर नट्स, ड्राई फ्रूट्स, या व्हिप्ड क्रीम

4. हर्ब्स और फ्लोरल
रोज़ रसगुल्ला – गुलाब सिरप में
केसर-पिस्ता रसगुल्ला – पारंपरिक लेकिन लग्ज़री टच
पान रसगुल्ला – पान मसाले का फ्लेवर

5. इंडियन मसाला फ्यूजन
मसाला रसगुल्ला – जीरा, अजवाइन का हल्का फ्लेवर (स्ट्रीट फूड स्टाइल)
पुदीना रसगुल्ला – पुदीना वाली चाशनी
इमली रसगुल्ला – मीठा-खट्टा स्वाद 

अब आपके सामने आपके रसगुल्ला के 15 टेस्ट आ चुके हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इनमें से, पब्लिक को सबसे ज्यादा कौन-कौन से टेस्ट पसंद आते हैं। लेकिन इससे पहले यह डिस्कस कर लेते हैं कि बिजनेस कैसे शुरू करेंगे। रसगुल्ला के बिजनेस में सबसे खास बात यह होती है कि इसमें रसोई गैस की जरूरत नहीं पड़ती। फूड प्रोडक्ट्स के बिजनेस में यदि चूल्हे की जरूरत नहीं है तो आधी समस्या सॉल्व हो जाती है। गर्मियों में थोड़ी बर्फ की जरूरत पड़ती है और वह बाजार में आराम से मिल जाती है। आपको सिर्फ इतना करना है कि एक खूबसूरत सा और यदि पॉसिबल होता है तो वुडन CART बनवाना है। उसके ऊपर बोर्ड लगाना है "रोसोगुल्ला T-20" इसमें T-20 के दो अर्थ बनते हैं। एक तो 20 टेस्ट और दूसरा T-20 क्रिकेट मैच की तरह मुंह में जाते ही तहलका मचा देने वाला। 

अपने घर पर बनाना है और बाजार में ले जाकर बेच देना है। कोई रॉकेट साइंस नहीं है। बस इतना ध्यान रखना है कि, जो भी व्यक्ति CART पर होगा उसके चेहरे पर स्माइल, लोगों को देखते ही वेलकम करने वाला होना चाहिए। क्योंकि यहां पब्लिक से कनेक्टिविटी जरूरी है। लोग स्वाद के लिए आपके यहां पर आएंगे, सेल्फी लेंगे रील बनाएंगे। उनके VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल होंगे और आपका फ्री में प्रचार होने लगेगा। जिसका वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होता है, उसका नाम याद रखिए, चेहरा याद रखिए, जब वह अगली बार आए तो उसे अपनी तरफ से कुछ गिफ्ट कीजिए। क्योंकि इस बिजनेस में पब्लिक से कनेक्टिविटी जरूरी है। मौसम के हिसाब से आपका हीरो प्रोडक्ट बदलता जाएगा। जैसे सर्दियों में स्पाइसी फ्यूजन और गर्मियों में फ्रूट फ्लेवर ज्यादा पसंद किया जा सकते हैं। 

हम आपको यह भी बता देते हैं की सबसे ज्यादा केसर-पिस्ता, गुलाब, आम, चॉकलेट पसंद किए जाते हैं। Adventurous पसंद करने वाले लोग पान, पाइनएप्पल, काफी सबसे ज्यादा लेते हैं और स्पाइसी, इमली एवं मसाला जैसे स्वाद Fun/Challenge के समय सबसे ज्यादा डिमांड में जाते हैं। 

यदि आप किसी कंपटीशन के बाहर CART लेकर जा रहे हैं तो स्पाइसी, इमली एवं मसाला, यदि किसी पर्यटक स्थल पर हैं तो पान, पाइनएप्पल, काफी और यदि शहर के मुख्य बाजार में है तो केसर-पिस्ता, गुलाब, आम, चॉकलेट टेस्ट के बिकने की संभावना सबसे ज्यादा रहेगी। कुछ दिनों में आपको एक्सपीरियंस भी हो जाएगा और फिर आप पब्लिक की डिमांड के ऑर्डर में ही रसगुल्ला बनाएंगे। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी या USPC, SSC, RRB इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स इस बिजनेस को एक पार्ट टाइम बिजनेस की तरह कर सकते हैं। रसगुल्ला बनाना बेहद आसान है फिर भी यदि आपके पास समय नहीं है तो बाजार से बने बने रसगुल्ला खरीद सकते हैं या फिर अपनी ही किसी कॉलेज फ्रेंड को रसगुल्ला बनाने का काम दे सकते हैं। शाम के समय CART आप खुद संभाल लीजिए। इतनी कमाई तो पक्का हो जाएगी की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्चा निकालने के बाद भी आपके पास कुछ सेविंग बचेगी। यदि नौकरी लग गई तो ठीक और यदि कोई घोटाला हो गया तो कम से कम PLAN-B तो रहेगा। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने की हिम्मत तो रहेगी। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के बारे में क्या बात करना। फूड इंडस्ट्री पर अब तो महिलाओं का ही कब्जा होता जा रहा है। गॉड गिफ्टेड हैं। हाथ में स्वाद होता है। टेस्ट पर तो पहले से ही कब्जा था अब सेल्स काउंटर पर भी महिलाओं का कब्जा होने लगा है। आप कोई भी फूड जोन देख लीजिए। अब आपको महिलाएं फ्रंटलाइन में खड़ी दिखाई देगी। खाने वालों में भी महिलाएं और बच्चे ही सबसे ज्यादा होते हैं। इसलिए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ शुरू कीजिए। आपके हाथ में स्वाद है तो फिर कोई आपका हाथ नहीं पकड़ सकता। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके दोनों प्रकार की कमाई कर सकते हैं। आप स्वयं CART संभाल सकते हैं या फिर अपने शहर की सबसे बड़ी "रोसोगुल्ला T-20" फूड चेन शुरू कर सकते हैं। 5-10 CART शहर की हर प्राइम लोकेशन पर होंगे और शहर में जितने भी मेला, इवेंट्स आदि होंगे वहां पर आपका "रोसोगुल्ला T-20 CART" जरूर होगा। इसमें आपको सिर्फ मैनेजमेंट देखना है और बाकी सारा काम आपका स्टाफ करेगा। कुछ लोगों को रोजगार मिल जाएगा और आपको आपके इन्वेस्टमेंट का बंपर रिटर्न मिलेगा। 

Profitable business ideas in india 

हल्दीराम और गोपाल जैसे फ्रेंचाइजी मॉडल में 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है। B2B मॉडल में 25% का प्रॉफिट मार्जिन होता है लेकिन जब आप फ्यूजन और फ्लेवर की तरफ जाते हैं तो आपका मिनिमम प्रॉफिट मार्जिन 50% हो जाता है। यानी कि यदि आपकी 1 दिन की बिक्री ₹5000 होती है। तो CART की स्थिति में 2500 रुपए आपका नेट प्रॉफिट होगा। यदि रेस्टोरेंट है तो यही नेट प्रॉफिट आपका घट के 1250 रुपए रह जाएगा। इसलिए हमने आपको CART का आईडिया दिया। इसके साथ थोड़ा सा नमकीन भी बिकता है। वह आपकी एक्स्ट्रा कमाई होगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!