भोपाल, 27 अक्टूबर 2025. स्वच्छ भारत मिशन की भावना को मजबूत करने के लिए जिला पंचायत भोपाल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी ने जनपद पंचायत फंदा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का फोकस बल्क वेस्ट जनरेटर ग्राम पंचायतों जैसे बंगरसिया, परवलिया रोड, कालापानी, ईटखेड़ी रोड, फंदा कलां, खजूरी रोड और बगरौदा में घर-घर कचरा संग्रहण, दृश्य स्वच्छता और प्रभावी कचरा प्रबंधन पर रहा।
बैठक में PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड को अपनाते हुए सार्थक संस्था के सहयोग से इन कार्यों को लागू करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। संस्था के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण, सोर्स लेवल पर सेग्रीगेशन, कचरे के वाहनों का संचालन, कर संग्रहण और समग्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। श्रीमती तिवारी ने विनम्रतापूर्वक निर्देश दिए कि इन ग्राम पंचायतों में बल्क वेस्ट जनरेटर की सटीक पहचान हो, ताकि टैक्स संग्रहण से पंचायतें आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। साथ ही, कचरे का नियमित उठाव, परिवहन, MRF सेंटर में रिसाइक्लिंग और वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी घरों, संस्थाओं, औद्योगिक क्षेत्रों और बल्क वेस्ट जनरेटर से कर वसूली को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
जनपद पंचायत फंदा में कचरा फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
आधुनिक पर्यावरण मानकों के अनुरूप, बैठक में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 54(3) एवं (7), मध्य प्रदेश पंचायती (स्वच्छता, सफाई तथा न्यूसेंस का निवारण तथा उपशमन) नियम 1999, तथा केंद्रीय ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016/20 के पालन पर बल दिया गया। उल्लंघन करने वाली संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस समीक्षा में श्रीमती शिवानी मिश्रा (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फंदा), श्री संतोष झारिया (जिला समन्वयक, जिला पंचायत भोपाल), श्रीमती आशा राय (ब्लॉक समन्वयक), श्री प्रियांक भद्रा (ब्लॉक समन्वयक), संबंधित सरपंच-सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, भारतीय डाकघर बैंक के शाखा प्रबंधक तथा सार्थक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि सतत विकास के लक्ष्यों को भी साकार करेगा। समाचार क्रमांक/1131/098/विजय/अवंतिका जायसवाल।
.webp)