किसी बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी में सबसे बढ़िया बात यह होती है कि आपको ग्राहकों की तलाश में कोई कैंपेन नहीं करना पड़ता। लोगों को अपने ब्रांड के बारे में समझाने की जरूरत नहीं पड़ती और पब्लिक का विश्वास जीतना नहीं पड़ता। दुनिया के 80 देशों में 3000 से अधिक निजी स्वामित्व वाले स्टोर्स संचालित करने वाली डोमिनो'एस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर आप भी औसत 5 लाख रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं। इस समाचार में हम आपको उन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे जो डोमिनो'एस फ्रेंचाइजी के बारे में लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं।
Domino's franchise in India
गुड न्यूज़ है कि भारत में भी डोमिनोज की फ्रेंचाइजी मिल सकती है। डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के लिए आपके पास कम से कम 600 स्क्वायर किचन एरिया और 500 स्क्वायर फीट सिटिंग और स्टोरेज के लिए होना चाहिए। डोमिनोज होम डिलीवरी मॉडल पर काम करता है इसलिए उसको किचन बड़ा चाहिए। फिलहाल भारत में 1700 से ज्यादा स्टोर्स संचालित हैं और कंपनी का टारगेट है कि भारत में उसके 3000 स्टोर्स होने चाहिए। यानी कि यही सही समय है। यदि आप विचार कर रहे हैं तो डोमिनो'एस की फ्रेंचाइजी के लिए तत्काल अप्लाई कर देना चाहिए।
Domino's franchise price India - Investment
डोमिनोज की फ्रेंचाइजी के लिए भारत में लगभग 50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट हो सकता है। यह आपकी स्टोर की लोकेशन पर भी निर्भर करता है और कुछ स्टोर्स 30 लाख रुपए की लागत में शुरू हो चुके हैं। वैसे डोमिनोज के मामले में जितनी प्राइम लोकेशन होगी उतना ज्यादा अच्छा है। इसमें फ्रेंचाइजी फीस 10 लाख रुपए शामिल है। फ्रेंचाइजी के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट और लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
Domino's franchise Required Documents and Licence:
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Address proof
- Character Certificate (PCC)
- Financial documents
- Owned or leased property-related papers
- Business registration
- Existing business proof
- Report of business turnover of last 3 years
- Sub-franchise Agreement
- Audit report (if a company)
- FSSAI Licence
- GST registration number
- Insurance policy documents
- EPF or ESIC
- Photographs of property (left, right and front view)
Domino's franchise profit margin in India
इस प्रश्न का आधिकारिक उत्तर आपको फ्रेंचाइजी की डील के समय ही मिलेगा लेकिन बेस्ट फ्रेंचाइजी कनेक्ट वालों का कहना है कि 25% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। TrafficTail वाले बताते हैं कि उसकी वार्षिक बिक्री औसत 1.5 करोड़ प्रति आउटलेट है। Reddit कम्युनिटी में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी मालिक का नेट प्रॉफिट 8% होता है। सभी प्रकार के आंकड़ों को समायोजित करने के बाद एक निष्कर्ष मिलता है कि भारत में एक अच्छी डोमिनो'एस फ्रेंचाइजी 3 से लेकर 7 लाख रुपए तक मंथली कमाई करती है।
Domino's franchise apply
डोमिनोज फ्रेंचाइजी अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार के एजेंट या मेडिएटर की जरूरत नहीं है। डोमिनोज ने फ्रेंचाइजी से डील करने के लिए किसी को कोई अधिकार नहीं दिया है। कृपया नीचे दिए गए ईमेल पर अपना प्रस्ताव और पूछताछ प्रश्न इत्यादि भेज सकते हैं। इसी के साथ डोमिनोज के अधिकारियों के साथ आपका कम्युनिकेशन शुरू हो जाएगा।