Cryptocurrency: न्यूयॉर्क की कार्रवाई के बाद बिटकॉइन और इधर की प्राइवेसी को लेकर चिंता

0
अगस्त का महीना वैसे तो दुनिया भर में बड़ा ही शांत और आनंद का महीना होता है परंतु 2025 का अगस्त काफी बदला हुआ है। क्रिप्टो इंडस्ट्री में भी खतरे के सायरन बज रहे हैं। क्रिप्टो कारोबार से जुड़े हुए लोग अपनी गोपनीयता को लेकर चिंता में हैं, क्योंकि सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन प्राइवेसी एप Samourai Wallet डेवलप करने वाले दोनों डेवलपर्स के खिलाफ न्यायालय से दंडात्मक कार्रवाई हुई है। Roman Storm, developer of Tornado Cash को बिना लाइसेंस वाली मानी सर्विसेज बिजनेस करने का अपराधी घोषित किया गया है। 

Tornado Cash and Samourai Wallet Case

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, Tornado Cash and Samourai Wallet की शुरुआत कब हुई थी जब ट्रांसमीटरों को कंट्रोल करने वाली संस्था FINCEN ने स्पष्ट कहा था कि जो सेवाएं यूजर्स की Money को कंट्रोल नहीं करती वह नियमों के अधीन नहीं हैं। Tornado Cash and Samourai Wallet किसी भी प्रकार से यूजर्स के धन को नियंत्रित नहीं करती। यह दोनों Noncustodial Technologies पर काम करते हैं। ऐसे प्रोटोकॉल जिनके माध्यम से यूजर्स आपस में बातचीत कर सकते थे और Bitcoin अथवा Ether ट्रांसफर करने के लिए डेवलपर पर भरोसा नहीं करते थे। 

अमेरिका में इनके उपयोगकर्ताओं का कहना है कि यह दोनों VPN (virtual private network) जैसे हैं। इनका इस्तेमाल लाखों लोग अपने बेसिक यूजर डाटा और प्राइवेसी को हैकर्स या थर्ड पार्टी से बचाने के लिए नियमित रूप से करते हैं। न्यूयॉर्क के न्याय विभाग ने जो फैसले दिए उसके कारण क्रिप्टो इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने राहत भी महसूस की है क्योंकि जो मामला चल रहा था उसमें डेवलपर को 25 साल या उससे अधिक जेल की सजा हो सकती थी। लेकिन आईटी इंडस्ट्री में डेवलपर्स के बीच में यह मामला काफी चिंता का विषय है। उनके हिसाब से 5 साल की सजा भी बहुत ज्यादा है। डेवलपर को मिली यह सजा दूसरे डेवलपर को क्रिप्टो इंडस्ट्री यहां तक की वित्तीय व्यवहार से जुड़े किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को डेवलप करने से रोकने का काम करेगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!