BHOPAL में सुदामा पटेल की अवैध कॉलोनी और फार्म हाउस पर बुलडोजर चला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले के कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी हुजूर श्री विनोद सोनकिया के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग, पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सुदामा पटेल की अवैध कॉलोनी और अवैध रूप से काटे जा रहे हैं फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि, जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियो निर्माण जैसे गैरकानूनी कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे सभी अतिक्रमणों के विरुद्ध कठोर और निरंतर कार्रवाई की जाएगी। 

कलखेड़ा भोपाल में सुदामा और राजेंद्र पटेल की कॉलोनी अवैध

ग्राम कलखेड़ा तहसील हुजूर के अंतर्गत खसरा क्रमांक-240,241,242,243 कुल रकबा 0.720 हेक्टेयर पर किए जा रहे हैं अवैध कॉलोनी निर्माण के खिलाफ JCB की मदद से कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि यह जमीन पप्पू सरोणिया एवं अन्य के नाम पर है एवं सुदामा पटेल और राजेंद्र पटेल निवासी- बरखेड़ा नाथु के द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी बनाई जा रही थी।

मुगलिया छाप भोपाल में सुदामा और प्रताप पटेल के अवैध फार्म हाउस तोड़े

इसी प्रकार ग्राम मुगलिया छाप की भूमि खसरा क्रमांक 830/2/1, 830/ 2/2/1 कुल रकबा 1.770 हेक्टेयर जो कि सुदामा पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल एवं प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ के नाम दर्ज है पर अवध रूप से फार्म हाउस बिना किसी सक्षम अनुमति के काटे जा थे पर जेसीबी से तोड़कर कार्यवाही की गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!