मध्यप्रदेश अपैरल और टेक्सटाइल की ग्लोबल रीच के लिए CM MOHAN राउंड टेबल मीटिंग पर

0
भोपाल
: मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव के लीडरशिप में मध्यप्रदेश अपैरल और टेक्सटाइल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट और ग्लोबल मार्केट तक रीच के नए गेट्स खोलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14 अगस्त को भारत और वर्ल्ड के 15 से अधिक टॉप अपैरल एवं टेक्सटाइल ब्रांड्स के रेप्रेजेंटेटिव्स और इंडस्ट्रीअलिस्ट्स के साथ भोपाल स्थित सीएम हाउस के "समत्व भवन" में इन्वेस्टमेंट रिलेटेड राउंड टेबल मीटिंग करेंगे।  

मध्य प्रदेश के लोकल प्रोड्यूसर्स को क्या फायदा होगा: सीएम ने बताया

मीटिंग में पीएम मित्रा पार्क सहित राज्य की अल्ट्रा-मॉडर्न इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड वर्कफोर्स और स्ट्रैटेजिक ज्योग्राफिकल लोकेशन का डिटेल्ड प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव टेक्सटाइल पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट ऑपच्र्युनिटीज और ‘मेड इन एमपी - वियर एक्रॉस द वर्ल्ड’ विज़न को प्रेजेंट करते हुए इस सेक्टर में एमपी स्टेट के फ्यूचर की क्लियर रोडमैप रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इवेंट से लोकल प्रोड्यूसर्स और ग्लोबल ब्रांड्स के बीच डायरेक्ट कम्युनिकेशन से एक्सपोर्ट में ग्रोथ होगी, नए जॉब ऑपच्र्युनिटीज भी क्रिएट होंगी, जिससे राज्य के इकोनॉमिक डेवलपमेंट को स्पीड मिलेगी।  

राउंड टेबल मीटिंग में कौन-कौन आ रहा है

राउंड टेबल मीटिंग में: 
  • केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड के रीजनल कंट्री हेड वामशी माधव, 
  • पूमा ग्रुप के ब्रांच मैनेजर आंशुल वी. ग्रोवर, 
  • पीवीएच के सीनियर डायरेक्टर तेजस संपत, 
  • हेंसब्रेंड्स इनक्लूसिव के कंट्री मैनेजर जितेन बेल्लानी, 
  • बीएसएल एण्ड एआई ग्लोकल के फाउंडर रमन दत्ता, 
  • मदरकेयर के डायरेक्टर तपन बंसल, 
  • ग्रेपवाइन डिज़ाइन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित अनेजा, 
  • वाइल्डक्राफ्ट के चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर भूपिंदर सिंह, 
  • ज़िवामे के एवीपी एंड हेड कैटेगरी एंड सोर्सिंग डॉ. किरुबा देवी, 
  • रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज नागपाल, 
  • सेंट्रिक ब्राण्ड्स की कंट्री डायरेक्टर सुश्री अन्निका पासी, 
  • न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की सीनियर सोर्सिंग डायरेक्टर सुश्री जसवीन कौर, 
  • ट्रिबर्ग के ग्रुप लीडर कपिल काक, 
  • पैरागॉन अपैरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोशन बैंड और 
  • लक्ष्मीपति ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश सरावगी 
के रेप्रेजेंटेटिव्स शामिल होंगे।  

मध्य प्रदेश को इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स का अटेंशन कैसे मिला

दिल्ली में हाल ही में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इम्पैक्टफुल पार्टिसिपेशन ने इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स का अटेंशन मध्यप्रदेश की ओर खींचा। इन्वेस्टर्स द्वारा एक्सप्रेस्ड इंटरेस्ट अब कंक्रीट इनिशिएटिव्स में बदलने जा रही है। मीटिंग में बीएसएल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू होगा, जो इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, सोर्सिंग फेसिलिटी और कैपेसिटी बिल्डिंग के तीन मेजर एरियाज में लॉन्ग-टर्म को-ऑपरेशन सुनिश्चित करेगा। इस एग्रीमेंट के माध्यम से मध्यप्रदेश इंटरनेशनल बायर्स के लिए प्रायोरिटी रिसीव्ड मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा और ‘मेड इन एमपी’ को ग्लोबल रिकग्निशन मिलेगी।  

बीएसएल एसोसिएशन क्या है

नोट करने योग्य है कि ब्रांड एंड सोर्सिंग लीडर्स (बीएसएल) एसोसिएशन 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक टेक्सटाइल और अपैरल ट्रेड का लीड करती है और 250 से ज्यादा टॉप बायर्स एंड सोर्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स से कनेक्टेड है। यह इंडियन मैन्युफैक्चरर्स और इंटरनेशनल ब्रांड्स के बीच एक स्ट्रॉन्ग ब्रिज की रोल भी निभाती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!