Fortune Pride Extension Trilanga, Bhopal बनाने वाले बिल्डर ने गजब कर डाला। सरकारी रास्ते पर अपनी प्राइवेट कॉलोनी का गेट बना दिया। और आज जब नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो कॉलोनी में रहने वाले निर्दोष नागरिकों को नगर निगम की टीम से लड़ने के लिए भेज दिया।
फॉर्चून बिल्डर्स ने सरकारी जमीन पर कॉलोनी का गेट बना दिया
भोपाल के त्रिलंगा क्षेत्र में फॉर्चून प्राईड एक्सटेंशन, कॉलोनी का निर्माण किया गया है। यह एक प्राइवेट कॉलोनी है जिसे Fortune Builders द्वारा डेवलप किया गया है। इस कॉलोनी में लगभग 50 परिवार रहते हैं। बिल्डर ने बड़ी चालाकी के साथ सरकारी जमीन पर अपनी कॉलोनी का गेट बना दिया। भोपाल नगर निगम ने भी बिल्डर की पूरी प्रॉपर्टी के बिक जाने तक इंतजार किया। और अब जब बिल्डर पूरी तरह से प्रॉफिट कमा चुका है तो भोपाल नगर निगम की टीम कॉलोनी का मैन गेट तोड़ने पहुंच गई।
बुलडोजर के सामने महिलाओं को भेज दिया
भोपाल नगर निगम की इस कार्रवाई का फॉर्चून बिल्डर द्वारा सामना किया जाना चाहिए था परंतु बिल्डर ने बड़ी चतुराई के साथ कॉलोनी में रहने वाले परिवारों और खास तौर पर सीनियर महिलाओं को सामने भेज दिया। महिलाओं का विरोध होते हुए देख सरकारी बुलडोजर वापस तो लौट गया है परंतु कॉलोनी में रहने वालों के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि, इस दरवाजे को इसी महीने में तोड़ दिया जाएगा।
गेट तोड़ने के लिए नोटिस की जरूरत नहीं पड़ती
लगभग 2 घंटे तक चली बहस के दौरान इस कार्रवाई का विरोध करने वालों का कहना था कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। जबकि उन्हें पहले नोटिस मिलना चाहिए। यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि, इस मामले में नोटिस बिल्डर को दिया जाएगा कॉलोनी में रहने वालों को नहीं। कार्रवाई के दौरान भोपाल नगर निगम का जितना पैसा खर्च होगा उसकी वसूली भी बिल्डर से की जाएगी। नोटिस घर और दुकान को तोड़ने से पहले दिया जाता है क्योंकि यह दोनों जीवन यापन के लिए आवश्यक होते हैं। सरकारी सड़क पर बना हुआ दरवाजा तोड़ने के लिए किसी नोटिस की जरूरत नहीं पड़ती।