BHOPAL NEWS - श्री हिंदू उत्सव समिति चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 01 महिला एवं 20 पुरुष के नामांकन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत आज एक महिला और 20 पुरुषों सहित कल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी ने बताया कि नामांकन पत्र वितरित होने के उपरांत दिनांक 11/08/2025 एवं 12/08/2025 को समय दोपहर 12 बजे से सांय 05 बजे तक नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किये जावेगें। 

श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष पद हेतु संभावित उम्मीदवार

आज जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे उनमें श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री पयोज जोशी, श्री चन्द्रशेखर तिवारी, श्री शरण किशोर खटीक, श्री कपिल जाधव, श्री गणेश राठौर, श्री कैलाश बेगवानी, श्री हेमंत सिंह कुशवाहा, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, श्री धनश्यामदास गुप्ता श्री दिलीप खण्डेलवाल, श्री किशोरीलाल कुशवाहा, श्री देवेन्द्र जाटव, श्री राजेन्द्र शर्मा (राजेश शर्मा), श्री अनूप मेघानी, श्रीमति सविता सखि, श्री देवेन्द्र सिंह बना, श्री सुरेश जैन, श्री हरि जोशी, श्री विनोद साहू एवं श्री हरिनारायण माली ने नामांकन पत्र निर्धारित शुल्क अदा कर प्राप्त किये। 

आज के निर्वाचन कार्यवाही हेतु मुख्य चुनाव डॉ. पी.सी. कोठारी अधिवक्ता सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी, श्री तरूण कुमार सोनी, श्री उमेश शिरोमणि द्विवेदी, श्री शंकर प्रसाद शुक्ला, श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, श्री प्रदीप पवार, श्री संजय कुमार सेन, श्री विनम्र कोठारी, सुश्री सरिता राजानी, श्री योगेश साहू, श्री धर्मेन्द्र राठौर, श्री विकास खरे, श्री प्रदीप शर्मा, श्री सुरेश शुक्ला, श्री विनय व्यास, श्री संदीप पाठक, श्री राहुल भारती, श्री विपिन कुमार पण्ड्या, श्री रोशन कुमार पड़वार, श्री राजेश भार्गव, श्री संदेश नेमा सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!