America: सबसे शानदार इवेंट में कीचड़ ही कीचड़, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का कुंभ कहते हैं

0
BLACK ROCK CITY जो इस समय दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र होना चाहिए थी, वहां कीचड़ ही कीचड़ है। दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का शहर है और यहां पर क्रिएटिविटी, आजादी, आत्मनिर्भरता और दान की थीम पर दुनिया का सबसे आकर्षक और मानव जीवन को प्रेरित करने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का इवेंट आयोजित किया गया था। अब यहां पर 7 मील तक सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ है। 

सबसे पहले इस अनोखे इवेंट के बारे में जिसका नाम है Burning Man

अमेरिका में इस इवेंट की शुरुआत 1986 में हुई थी। यह अगस्त महीने के लास्ट वीक या फिर सितंबर के फर्स्ट वीक में आयोजित किया जाता है। यह अपने आप में दुनिया का अनोखा आयोजन है, जिसके माध्यम से बताया जाता है कि, मनुष्य का मूल चरित्र जल रहा है "Burning Man" इसे बचाना चाहिए। इस इवेंट के माध्यम से बताया जाता है कि पृथ्वी पर मानव जीवन का मूल उद्देश्य "सामुदायिक और सांस्कृतिक" होना। अर्थात दुनिया भर के लोग एक साथ रहे और अपनी-अपनी संस्कृतियों का पालन करें। इस इवेंट के लिए BLACK ROCK CITY का निर्माण किया जाता है जिसमें दुनिया भर के हजारों कलाकार रहते हैं। 

BLACK ROCK CITY की विशेष बातें 

यहां पर कलाकार अपने क्रिएटिव अपने साथ लेकर नहीं आते बल्कि यहां पर नए क्रिएटिव बनाते हैं। नई मूर्ति, नई पेंटिंग, नया म्यूजिक सब कुछ नया होता है जो यहीं पर क्रिएट किया जाता है। इस शहर की कई विशेषताएं हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार है:- 
Radical Inclusion: सभी का समावेश यानी किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं। पृथ्वी पर पैदा हुए सभी कलाकारों को समान रूप से सम्मान। 
Gifting: दान की भावना का विस्तार। बदले में किसी भी रिटर्न की अपेक्षा के बिना, दान करना। 
Decommodification: यह सबसे खास है। मानव जीवन को वाणिज्य प्रभाव से मुक्ति। यहां पर आपसी व्यवहार के लिए मुद्रा का प्रयोग नहीं किया जाता। लोग अपनी कला या सेवा को एक्सचेंज करते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे मानव जीवन के प्रारंभ में, जब मुद्रा का कोई अस्तित्व ही नहीं था। 
Radical Self-Reliance: आत्मनिर्भरता, दूसरों पर डिपेंडेंसी खत्म करना। यहां पर सभी लोग अपनी जरूरत को स्वयं पूरा करते हैं। किसी पर निर्भर नहीं रहते। 
Radical self-expression: सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समान अधिकार प्राप्त है और सभी एक दूसरे की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। 

Community effort, civic responsibility, environmental responsibility, participation, and urgency ने इस इवेंट को दुनिया का सबसे शानदार इवेंट बना दिया है क्योंकि हर कोई रहने के लिए ऐसी ही दुनिया चाहता है। बिल्कुल BLACK ROCK CITY जैसी। 

BLACK ROCK CITY में इस बार क्या हो गया 

BLACK ROCK CITY इस इवेंट के लिए विशेष तौर पर बनाई जाती है। इस बार 7 मील चौड़े इलाके में बनाई गई थी। अचानक तूफान आ गया। बताया गया है कि बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है। अब चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ है। लोग जिस टेंट में रह रहे हैं वहां पर भी भारी कीचड़ है। इवेंट की रिपोर्टिंग करने आए पत्रकार Timothy Karoff बताते हैं कि New Orleans-style bar में मैं इटली के एक ऐसे व्यक्ति के साथ आधे घंटे तक बातचीत करता रहा जिसकी आंख के अंदर कीचड़ भरा हुआ था। 

इस इवेंट के दौरान जैसे ही तूफानी बारिश शुरू हुई कई लोग उससे बचने के लिए अपने टेंट में चले गए परंतु कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो इस तूफानी बारिश का आनंद ले रहे थे। वह नाचते-गाते और झूमते रहे लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ शांत होता चला गया। जब जमीन पर इतना कीचड़ हो गया कि आपके पूरे जूते कीचड़ के अंदर चले जाएं। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!