Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना शुरू हो गया है तो फिर अपना बिजनेस आइडिया भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होना चाहिए। पिछले महीने हमने एक पूरी सीरीज चलाई थी। उसमें से जो कुछ छूट गया है वह आने वाले सप्ताह में डिस्कस करेंगे। आज एक ऐसा धांसू बिज़नेस आईडिया देने जा रहे हैं, जो आज से पहले गारंटीड किसी ने नहीं दिया है। भारत के हर शहर में सफल होगा। आप नहीं करोगे तो कोई और करेगा।
Best business opportunity ideas for beginners
सिक्योरिटी पूरे भारत का सबसे बड़ा चैलेंज है। भारत में लगभग 8000 शहर हैं और हर शहर में औसत चार सिक्योरिटी एजेंसी कम कर रही है। गुजरात में सबसे अधिक निजी सिक्योरिटी एजेंसियां हैं, इसके बाद दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, और हैदराबाद जैसे महानगरों में 100 से अधिक सिक्योरिटी एजेंसी काम कर रही है। यह केवल रजिस्टर्ड सिक्योरिटी एजेंसी का नंबर है। बिना रजिस्ट्रेशन वाली एजेंसियों की संख्या कितनी होगी आप खुद समझ सकते हैं। इतना बड़ा प्राइवेट सिक्योरिटी नेटवर्क होने के बावजूद चोरी और अपराध की घटनाएं कम नहीं हो पा रही है। घटना के बाद पूछो तो पता चलता है कि गार्ड अपने स्थान पर नहीं था, सो गया था, कहीं चला गया था, देख नहीं पाया या फिर उसे बंधक बना लिया गया क्योंकि अपराधियों के पास हथियार थे।
भारत में पहली बार हम और आप मिलकर इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने जा रहे हैं। और इस समाधान का नाम है AI Security Agency अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस सिक्योरिटी एजेंसी। एक सिक्योरिटी सिस्टम बनाने में लगभग 10 लाख रुपए का खर्चा आएगा। यह सिस्टम किसी एक रेजिडेंशियल सोसायटी, शॉपिंग मॉल, मार्केट को कर कर सकता है जिसकी परिधि लगभग एक स्क्वायर किलोमीटर हो।
AI Security Agency के तहत आपके पास एक H-Bot रोबोट होगा। इसकी कीमत 5 लाख रुपए के आसपास है। यही आपका हीरो है क्योंकि इसकी हाइट लगभग 5 फुट होती है और यह इंसानों की तरह पूरे इलाके में पेट्रोलिंग करता रहता है। इसको नींद नहीं आती, इसकी बैटरी डाउन होती है तो कंट्रोल रूम में सिग्नल बजने लगता है, यदि यह पेट्रोलिंग नहीं कर पता तो कंट्रोल रूम में सिग्नल बजने लगता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के कारण इसमें इंसानों और जानवरों को पहचानने की क्षमता होती है। उनके आने-जाने पर यह रोबोट कुछ नहीं कहता लेकिन यदि कोई अनजान व्यक्ति दिखाई देता है तो एक्टिव हो जाता है।
इसका सेंसर काफी अच्छा होता है। यदि कहीं दूर कोई हलचल होती है तो तत्काल घटनास्थल की तरफ आगे बढ़ जाता है। इसको जैसे ही कुछ असामान्य दिखाई देता है, यह कंट्रोल रूम में सिग्नल भेज देता है। इसके अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है। आप कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे कैमरे के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण कर सकते हैं और रोबोट को निर्देश दे सकते हैं। इसके अंदर माइक और स्पीकर भी होता है। यदि कोई अनजान व्यक्ति आता है तो आप अपने कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे उससे बात कर सकते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि, यदि कोई अपराधी आया तो सबसे पहले उसका पता चल जाएगा और उसके पास कैसा भी हथियार हो, वह किसी इंसान की हत्या नहीं कर पाएगा। रोबोट को नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन तब तक आपको पता चल चुका होगा और उसका कैमरा काम करता रहेगा। ऐसी स्थिति में मुकाबला करने के लिए आप स्वयं मोर्चा संभाल सकते हैं या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम से लैस Drone Security Robots घटनास्थल पर पहुंच जाएगा और अपराधी को घायल कर देगा।
इसके अलावा एक Unmanned Ground Vehicle भी होता है जो आर्मी में उपयोग होने वाले टैंक के जैसा दिखाई देता है। इसका साइज छोटे बच्चों की CAR के बराबर होता है। यह दुश्मन पर हमला करने और उसे घायल करने में सक्षम है।
इस प्रकार किसी भी सिक्योरिटी गार्ड की जान को खतरे में डाले बिना आप अपनी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन कर सकते हैं। लोगों की संपत्ति की रक्षा कर सकते हैं। और वह प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं जो सिक्योरिटी एजेंसी आज तक नहीं कर पाई है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थियों और खास तौर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए, यह केवल एक स्टार्टअप आईडिया नहीं है बल्कि आपका अपना एक यूनिक प्रोजेक्ट भी हो सकता है। जब आप प्रेजेंट करेंगे तो यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल आपका। कंट्रोल रूम में बैठकर पढ़ाई और एक्स्ट्रा कमाई दोनों एक साथ कर सकते हैं।
Business ideas for women in india
लोकल पुलिस में भर्ती होकर महिलाएं आजकल नाइट ड्यूटी पेट्रोलिंग कर रही है। हाथ में हथियार लेकर अपराधियों पर क्रैकडाउन कर रही है। एक कंट्रोल रूम में बैठकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के जरिए रोबोट को कंट्रोल करना तो बड़ा आसान है। ऐसी महिलाएं जो बदमाश बच्चों को कंट्रोल कर सकती है, वह किसी को भी कंट्रोल कर सकती है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए यह बिजनेस गजब का इन्वेस्टमेंट आईडिया है। आपको तो मार्केट में जाने की जरूरत भी नहीं है। सरकारी ऑफिस और खजाने की सिक्योरिटी का काम ले लीजिए। अच्छी खासी कमाई होगी और रिटायरमेंट के बाद भी अपने ऑफिस में रहेंगे। उम्र के एक पड़ाव के बाद रात में वैसे भी नींद नहीं आती। समय का सदुपयोग हो जाएगा। नहीं तो केवल इन्वेस्टमेंट कीजिए और स्टाफ बाकी सारा काम करेगा। आप अपने घर पर, अपने बेडरूम में, मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सब कुछ कंट्रोल कर सकते हैं।
Profitable business ideas in india
नाइट ड्यूटी पर एक सिक्योरिटी गार्ड ₹10000 महीने लेट है। एक स्क्वायर किलोमीटर की परिधि में कम से कम 20 हाई प्रोफाइल प्रॉपर्टी होनी चाहिए। इस प्रकार आपको कम से कम ₹200000 महीने की कमाई हो जाएगी। यह न्यूनतम है जबकि, दिन और रात मिलाकर एक प्रॉपर्टी के लिए ₹15000 महीने मिलेगा। इसके बदले में आपका खर्चा नहीं बढ़ेगा। एक यूनिट के सफल होने के बाद अपने कारोबार को आपकी अधिकतम क्षमता तक बढ़ा सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.