25–26 अगस्त की रात ब्यावरा–राजगढ़ के मध्य रोड ब्लॉक रहेगा - MP NEWS

भोपाल
। रामगंजमंडी से भोपाल के मध्य प्रस्तावित नई बड़ी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा ब्यावरा शहर में स्थित नेशनल हाईवे-52 (NH-52) पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य 25–26 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से संबंधित मार्ग पर सड़क यातायात को अस्थाई रूप से नियंत्रित किया जाएगा। 

राजगढ़ और गुना से इंदौर जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग

रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समन्वय के साथ ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई गई है, जिससे यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। इस अवधि में आमजन राजगढ़ से इंदौर जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में खुजनेर मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार, गुना की ओर जाने वाले यात्री मनौहरथाना–बीना मार्ग का उपयोग कर यात्रा जारी रख सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे आम जनता से अपील करता है कि वे अपने वाहन संचालन की योजना उपरोक्त जानकारी के अनुसार बनाएं तथा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। 

पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

भोपाल 22 अगस्त। पश्चिम मध्य रेलवे ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिस की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार रेलवे के मुख्यालय,  विभिन्न मंडलों एवं कार्यशालाओं में कुल 2865 पदों पर अप्रेंटिस लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!