Upcoming IPO GMP 66%: तरक्की की उड़ान भर रही चेन्नई की कंपनी का सार्वजनिक प्रतिवेदन

IPO LISTING GAIN वालों के लिए बैक टू बैक गुड न्यूज़ आ रही है। यदि Shree Refrigerations 64% अप्लाई करने से चूक गए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं IPO GMP 66% ओपन होने वाला है। 

IPO WATCH: पिछले साल 150% से अधिक प्रॉफिट बनाने वाली कंपनी

चेन्नई तमिलनाडु की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जिसने पिछले साल 150 प्रतिशत से अधिक और इसके 1 साल पहले 225 प्रतिशत से अधिक प्रॉफिट बनाया। 5 साल पुरानी कंपनी अब तरक्की की उड़ान भर रही है। GRAY MARKET PREMIUM 66% हो गया है। कंपनी 225 रुपए में अपना शेयर ऑफर कर रही है जबकि स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स 375 में खरीदने को तैयार है। यदि डिमांड यही बनी रही और आपको आईपीओ अलॉट हो गया। तो सिर्फ 6 दिन के अंदर आपको 66% का फायदा हो सकता है।

About Flysbs Aviation Limited IPO

इस कंपनी की स्थापना 7 अगस्त 2020 को हुई थी। Ambashankar, Capt. Deepak Parasuraman, Kannan Ramakrishnan, Bastimal Kishanraj And Shreshtha Business Solutions LLP. इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी के सिर्फ 44.08% शेयर्स हैं और इस आईपीओ के बाद 32.47% रह जाएंगे। यह कंपनी चेन्नई तमिलनाडु में प्राइवेट जेट विमान सेवाएं देती है। कंपनी की ओर से भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर चार्टर विमान भी दिए जाते हैं। चेन्नई के अलावा  दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयंबटूर और केरल राज्य में भी कंपनी सेवाएं दे रही है। साल 2025 में कंपनी के विमान ने टोटल 2600 घंटे उड़ान भरी जिसमें से 1812 घंटे अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी। 

Flysbs Aviation Ltd. Financial

3 साल में कंपनी ने जबरदस्त तरक्की की है। 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक का समय कंपनी का गोल्डन टाइम कहा जा सकता है। इस दौरान कंपनी ने हाई जंप लगाई है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 227 प्रतिशत रहा। 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक कंपनी अपनी स्पीड से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। इस दौरान कंपनी ने 152% प्रॉफिट बनाया। 

Flysbs Aviation IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Fri, Aug 1, 2025
  • IPO Close Date - Tue, Aug 5, 2025
  • Tentative Allotment - Wed, Aug 6, 2025
  • Initiation of Refunds - Thu, Aug 7, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Thu, Aug 7, 2025
  • Tentative Listing Date - Fri, Aug 8, 2025 

Flysbs Aviation IPO: Investment, GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹210 to ₹225 per share
  • Lot Size - 600 Shares 
  • Investment - ₹2,70,000
  • GMP - 66.67% 

Flysbs Aviation IPO Apply or Not

कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में बताया है कि 80.47 करोड़ रुपए से 6 नए एयरक्राफ्ट खरीदने हैं। और 7.28 करोड़ रुपए से बैंक लोन एवं उधारी चुका देंगे। इस प्रकार Initial Public Offering (शुरुआती सार्वजानिक प्रस्ताव) से कंपनी अपने कारोबार में वृद्धि करना चाहती है। नेगेटिव बातों में सबसे चिंता का विषय यह है कि कंपनी ने अपने बहुत सीमित रिकॉर्ड सार्वजनिक किए हैं। इसके कारण डाउट होता है कि कंपनी कुछ छुपा रही है। हालांकि एक अच्छी बात है कि, एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छा समय आ गया है और अभी तक किसी भी ग्राहक ने कंपनी के खिलाफ कोई गंभीर शिकायत नहीं की है। जहां तक हमने सर्च किया, कंपनी के खिलाफ कोई विवाद प्रचलन में नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!