मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 28 जुलाई की शाम से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 12 घंटे में लगभग 5 इंच बारिश हो गई है। भोपाल के तालाब का वाटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है। कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए। बारिश इतनी ज्यादा है कि लंच टाइम में ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। पूरे शहर में पानी ही पानी भरा हुआ है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात आ गए हैं।
BHOPAL TODAY: कोलांस नदी बारिश के पानी में डूब गई
भोपाल में कोलांस नदी में उसके हाई लेवल से 1 फीट पर पानी बह रहा है। इसके कारण नदी गायब हो गई है। चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है। यह पानी सीधे भोपाल के बड़े तालाब में जा रहा है। इसके कारण भोपाल के बड़े तालाब का वाटर लेवल भी बढ़ रहा है। तालाब में समुद्र जैसी लहरें दिखाई दे रही है।मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलने की टेस्टिंग की गई। सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि, आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाए। इसके बाद एक गेट खोला गया। यह एक्सरसाइज इसलिए की गई ताकि लोग सावधान हो जाएं और कालिया शोध के पानी के रास्ते से हट जाएं। जरूरत पड़ने पर आज ही दोबारा गेट खोल दिए जाएंगे। भोपाल में तेज बारिश के चलते हाफ डे में ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से फोन पर निर्देश दिए गए थे।
BHOPAL LIVE: एमपी नगर से रेलवे स्टेशन तक सड़कों पर पानी ही पानी
AajTak के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री रवीश पाल ने बताया है कि, भोपाल में मूसलाधार बारिश से अल्पना तिराहा क्षेत्र डूब गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास भारी जलजमाव हो गया है। ट्रैफिक मुश्किल हो गया है और यदि सड़क पर पानी का लेवल थोड़ा और बढ़ गया तो ट्रैफिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा। श्री रवीश पाल की रिपोर्ट में बताया गया है कि भोपाल के लगभग सभी प्रमुख रास्तों पर पानी भर चुका है। सड़कों पर 6 इंच ऊपर तक पानी बह रहा है।
हुजूर विधानसभा के ग्राम प्रेमपुरा का विकास वायरल हो गया
कांग्रेस पार्टी के नेता Jai Rambharose rathore का कहना है कि, भोपाल की हुजूर विधानसभा के ग्राम प्रेमपुरा में विकास की पोल खुल गई। जब बारिश में रास्ता कीचड़ बन गया और पुल बना नहीं तब गांव वालों को बीमार को खटिया पर लादकर राजधानी भोपाल ले जाना पड़ा सोचिए! राजधानी के ये हाल है, प्रदेश के हालात कितने भयावह होंगे।ये दृश्य राजधानी के है, जहां खुद मुख्यमंत्री रहते हैं।
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) July 29, 2025
ये वो हुजुर विधानसभा है, जहां के विधायक दिनभर कैमरे के सामने बड़बड़ाते रहते हैं, लेकिन ज़मीन पर काम जीरो है!
भोपाल की हुजूर विधानसभा के ग्राम प्रेमपुरा में विकास की पोल खुल गई! जब बारिश में जब रास्ता कीचड़ बन गया और पुल बना… pic.twitter.com/x3HKZZqW4g
उन्होंने विधायक कुणाल चौधरी के वीडियो पर टिप्पणी की है। कुणाल ने लिखा है कि, ये दृश्य राजधानी के है, जहां खुद मुख्यमंत्री रहते हैं। ये वो हुजुर विधानसभा है, जहां के विधायक दिनभर कैमरे के सामने बड़बड़ाते रहते हैं, लेकिन ज़मीन पर काम जीरो है! भोपाल की हुजूर विधानसभा के ग्राम प्रेमपुरा में विकास की पोल खुल गई! जब बारिश में जब रास्ता कीचड़ बन गया और पुल बना नहीं तब गांव वालों को बीमार को खटिया पर लादकर राजधानी भोपाल ले जाना पड़ा सोचिए! राजधानी के ये हाल है, प्रदेश के हालात कितने भयावह होंगे ?