भोपाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अन्य शहरों को Swachh Survekshan 2024-25 पुरस्कारों से सम्मानित किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने राज्य की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुरस्कृत शहरों के महापौर और नगर निगम अधिकारी मौजूद थे।
Indore, उज्जैन और बुधनी को मिला Swachh League Award
इंदौर को एक बार फिर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली श्रेणी में Swachh League Award में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसी श्रेणी में 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन को सर्वश्रेष्ठ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में बुधनी सर्वश्रेष्ठ रहा।
भोपाल, देवास और शाहगंज को Swachh City Award
राजधानी भोपाल को 10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में Swachh City का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी श्रेणी में 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में देवास को प्रथम पुरस्कार और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में शाहगंज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
जबलपुर Safai Mitra Safe City और ग्वालियर Promising Swachh City
इसी प्रकार Safai Mitra Safe City की श्रेणी में जबलपुर को पुरस्कृत किया गया और ग्वालियर को Promising Swachh City से पुरस्कृत किया गया।
मध्य प्रदेश के 203 शहरों को Star Rating Certification
उल्लेखनीय है कि Swachh Survekshan 2024-25 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में भोपाल दूसरे, जबलपुर पांचवें और ग्वालियर 14वें स्थान पर रहा। प्रदेश के 203 शहरों को Star Rating Certification प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष के 157 शहरों की तुलना में 12% अधिक है। सर्वेक्षण में भोपाल, इंदौर, जबलपुर को 7 Star, देवास, रीवा और सतना को 5 Star रैंक प्राप्त हुई। प्रदेश के 36 शहरों को 3 Star और 161 शहरों को 1 Star रैंक मिली।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने प्रदेश के शहरों के स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को Safai Mitra की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छता के मानदंडों पर उच्चतम स्थान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |