मध्य प्रदेश का शहडोल आपको याद होगा। यहां विचारपुर नाम का एक गांव है जिसे मिनी ब्राज़ील भी कहा जाता है। फुटबॉल के कारण इस गांव के लोगों की जिंदगी बदल गई। वह नशा और क्राइम छोड़कर फुटबॉल खेल रहे हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल फुटबॉल प्रेमियों का राज्य माना जाता था लेकिन शायद भविष्य में मध्य प्रदेश को भारत का फुटबॉल स्टेट कहा जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पेन की वर्ल्ड फेमस Professional Football League "LaLiga" को मध्य प्रदेश के साथ फुटबॉल का प्रपोजल दिया है। बात बन गई तो मध्य प्रदेश की अपनी पहचान होगी।
मध्य प्रदेश की LaLiga के साथ Football और Branding पर चर्चा
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15-19 जुलाई तक स्पेन की यात्रा पर हैं। उन्होंने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 16 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध La Liga मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरे के दौरान वे La Liga में चर्चा का केंद्र बने। La Liga के प्रबंधकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया। La Liga के Business Management Director जॉर्ज डे ला वेगा ने उनका शानदार स्वागत किया। दोनों के बीच Football और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने वेगा को मध्यप्रदेश की विशेषताओं और यहां होने वाली Sports Activities के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि La Liga की विशेषज्ञता मध्यप्रदेश तक पहुंचनी चाहिए। साथ ही, La Liga के Matches के दौरान मध्यप्रदेश की Branding पर भी चर्चा हुई।
La Liga ने की मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की मुलाकात की सराहना
गौरतलब है कि सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद La Liga के आधिकारिक Social Media Account पर इस मुलाकात की सराहना की गई। Social Media पर लिखा गया, 'La Liga ने भारत के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल के संस्थागत दौरे का स्वागत किया। La Liga के Business Management Director जॉर्ज डे ला वेगा के साथ उन्होंने Football Development को समर्थन देने के लिए सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।'👋 LALIGA welcomed an institutional visit from the Chief Minister of Madhya Pradesh (India), Dr. Mohan Yadav, and his delegation. 🇮🇳
— LALIGA Corporativo (@LaLigaCorp) July 16, 2025
⚽🗣️ Together with Jorge de la Vega, LALIGA’s Managing Director of Business, they explored synergies to support the development of football. pic.twitter.com/BfZZEVJ1tI
मध्यप्रदेश में LaLiga के साथ Football Excellence Centre और Sports Tourism की नई पहल
बता दें, इस मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने La Liga के सामने कई प्रस्ताव रखे। उन्होंने सुझाव दिया कि मध्यप्रदेश में Public-Private Partnership (PPP) Model पर Football Excellence Centre, Sports Infrastructure Upgradation और Spanish Coaching आधारित Youth Training Program शुरू किए जा सकते हैं। La Liga के साथ यह साझेदारी केवल Sports तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह प्रदेश में Employment Generation, Social Participation, International Branding और Cultural Tourism को भी बढ़ावा देगी। सीएम डॉ. यादव ने यह भी प्रस्ताव दिया कि La Liga Matches के दौरान मध्यप्रदेश की Cultural Diversity, Wildlife, Heritage Sites और Tourism Destinations की Branding की जाए। इससे Tourism के साथ-साथ Sports Tourism और Fitness को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
La Liga और मध्यप्रदेश की साझेदारी: Sports और Tourism को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि La Liga स्पेन की प्रमुख Professional Football League है। इसके Matches का दुनियाभर में इंतजार किया जाता है। इस साझेदारी से मध्यप्रदेश में Sports और Tourism को मजबूती मिलेगी। La Liga विश्वभर के युवाओं को Training और Technical Support प्रदान करता है। भारत में भी La Liga के Matches को देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |