मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal में Raisen Road स्थित Patel Nagar Colony के colonizer के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा। Backward Classes and Minority Welfare Minister (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती Krishna Gaur ने Municipal Corporation अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
पटेल नगर के स्कूल, खेल मैदान और पार्क की जमीन प्राइवेट व्यक्ति को बेच दी
मंगलवार को मंत्रालय में श्रीमती गौर Govindpura क्षेत्र की Sarvodaya Housing Cooperative Society, Agroha Housing Society, Kunjan Housing Society, और Patel Nagar Colony के रहवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही थीं। श्रीमती गौर ने बताया कि Patel Nagar Colony में school, playground, और park के लिए आरक्षित land parcels को Municipal Corporation को सौंपने के बजाय, colonizer ने primary school के एक land parcel को निजी तौर पर बेच दिया।
पटेल नगर में ओपन एरिया की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश
Municipal Corporation के स्वामित्व वाले इन land parcels को बेचने का अधिकार colonizer को नहीं है, और यह कृत्य आपराधिक है। इसके लिए श्रीमती गौर ने अधिकारियों को colonizer के खिलाफ FIR दर्ज करने और बेचे गए land parcel की registry को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, अन्य open areas की बिक्री रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
Sarvodaya Housing Cooperative Society, Khajuri, Bhopal का विवाद
बैठक में बताया गया कि Patel Nagar Colony 1960 के दशक में विकसित हुई थी और इसमें 700 से अधिक plots हैं। श्रीमती गौर ने Sarvodaya Housing Cooperative Society, Khajuri, Bhopal में allottees और society officials के बीच colony development कार्यों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए Joint Commissioner, Cooperation, Bhopal को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने Deputy Commissioner, Cooperation से कहा कि allottees और society officials के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
Agroha Housing Society, Narmadapuram Road में sewage और road construction के लिए रहवासियों के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह, Kunjan Housing Society, Narmadapuram Road के Phase-1 और Phase-2 में sewage और road development के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, colonies के रहवासी, और cooperative societies के पदाधिकारी मौजूद थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |