मौसम: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से ढाई करोड़ साल पुराना पहाड़ गिर गया, 15 जिलों में बाढ़

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आफत की बारिश जारी है। शिवपुरी में तो इस कदर बारिश हो रही है कि, मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम के पास पटी घाटी पर पहाड़ धंस गया। पहाड़ का यह टुकड़ा शिवालिक पहाड़ियों (Sivalik Hills) का हिस्सा है। जो ढाई करोड़ साल पुराना पहाड़ है। इसके आसपास के कुछ हिस्से में बुंदेलखंड जाल (Bundelkhand Gneiss) पाया जाता है, जो पूर्व-धारवीय ग्रेनाइट से बना है और यह लगभग 2.5 अरब वर्ष पुराना हो सकता है।

मध्य प्रदेश मौसम समाचार 

  • ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। 20 गांवों में अलर्ट जारी किया है।
  • शिवपुरी में मड़ीखेड़ा डैम के पास घाटी में लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया। 
  • शिवपुरी के नरवर कस्बे का लखना तालाब भी लगातार बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गया। इससे तालाब किनारे बने मंदिर और मकानों में पानी भर गया।
  • शिवपुरी में अटल सागर बांध के 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ आएगी। 
  • छतरपुर में बमीठा झांसी फोरलेन पर एम्बुलेंस पानी में बह गई। लोगों ने ड्राइवर को बचा लिया।
  • धामची गांव में उर्मिल नदी का पानी घुसने से 200 परिवार फंसे थे। प्रशासन ने रेस्क्यू कराया।
  • टीकमगढ़ में झांसी हाईवे पर ट्रैफिक बंद, पूनौल नाले का पानी पुल के 3 फीट ऊपर बह रहा है।
  • श्योपुर में अमराल नदी उफान पर है। लोग जान जोखिम में डाल कर पुल पर बेझिझक घूमते रहे।
  • मऊगंज में बहुती के पास कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। 
  • मंदसौर में शुक्रवार दोपहर को तेज बारिश के बाद सड़कों पर डेढ़ से 2 फीट पानी भर गया।
  • मुरैना के जौरा क्षेत्र में बहने वाले पगारा डैम के सभी 6 गेट खुल गए हैं। मुरैना के बीचों-बीच बहने वाली आसन नदी में बाढ़ की आशंका।
  • गुना जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। नदियां-नाले उफान पर हैं। भौंरा नदी का जलस्तर बढ़ने से गुना-फतेहगढ़ मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। म्याना क्षेत्र में कॉलोनियों और स्कूल परिसर में दो फीट तक पानी भर गया।
  • छतरपुर में नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त 24 साल का हरवंश, पानी में बह गया। 
  • रीवा में नाले में बहे डेढ़ वर्षीय रुद्रांश का शव शुक्रवार सुबह घर से चार किलोमीटर दूर द्वारिका नगर के पास मिला। 
  • दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हैं। वार्ड नंबर 11 में करीब 5 फुट तक पानी भरा है। लोग नाव के सहारे अपने काम निपटा रहे हैं।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - चार जिलों के लिए रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घनघोर वर्षा होगी। उपरोक्त जिलों के कई इलाके पहले से ही बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। बरसाती नदी नालों के आसपास बिल्कुल नहीं जाएं। कलेक्टरों से आग्रह किया गया है कि वह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। जिस इलाके में बारिश नहीं हो रही है वहां पर भी नदी में बाढ़ आ सकती है।

Madhya Pradesh Weather Forecast - 15 जिलों में बाढ़ आएगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर, कटनी, सागर, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर और विदिशा जिलें में नदी नालों में अचानक बाढ़ आ सकती है। भले ही उसे क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही होगी फिर भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। 

MP Weather Forecast - 10 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन को परामर्श दिया गया है कि उपरोक्त जिलों के जितने भी क्षेत्र में मौसम खराब होता है तो तत्काल लोगों की जान बचाने के लिए उचित कार्रवाई करें। बाढ़ संभावित इलाकों से लोगों को दूर ले जाएं। और जिन रास्तों में बारिश का पानी भर जाता है वहां पर ट्रैफिक प्रबंधित करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!