MP WEATHER FORECAST: 23 जिलों में बाढ़, 10 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी

मध्य प्रदेश के आसमान में मानसून और तूफान दोनों के बादल एक साथ आ गए हैं। कई क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई है। आने वाले चार दिन यानी 28 जुलाई तक का समय और भी कठिन होने वाला है। तूफान के बादलों की संख्या बढ़ती चली जाएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के 23 जिलों के लिए बाढ़ का खतरा और 10 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इन सभी 33 जिलों के नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है। 

मध्य प्रदेश मानसून का पूर्वानुमान: 23 जिलों के लिए FFR ALERT

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी और उमरिया जिले तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, गुना, रायसेन, शिवपुरी और विदिशा जिलों का मौसम सबसे खतरनाक रहेगा। FFR ALERT (Flash flood risk) जारी हुआ है। उपरोक्त सभी जिलों में अचानक बाढ़ आ सकती है। इस बात की भी संभावना है कि उपरोक्त जिलों में किसी स्थान पर बारिश नहीं हो रही होगी, लेकिन बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी। इसलिए उपरोक्त जिलों के सभी कलेक्टर्स को सूचित किया गया है कि वह, जनता को बाढ़ संभावित क्षेत्र के पास जाने से रोकने का काम करें। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान: 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के लिए मौसम केंद्र भोपाल द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि उपरोक्त जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होगी। 24 घंटे के अंदर 200 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। इसके कारण निचले इलाकों में पानी भर जाएगा। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। 

Madhya Pradesh Weather Forecast: 22 जिलों में भारी बारिश होगी

उपरोक्त के अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उपरोक्त सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। 24 घंटे के अंदर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। 

मध्य प्रदेश मौसम समाचार - Madhya Pradesh weather news

मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है। कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। 
  • शिवपुरी में मडीखेड़ा बांध के दो गेट खोलकर 346 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। 
  • रायसेन में बारना बांध के 4 गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। 
  • भोपाल और इंदौर में रिमझिम से तेज बारिश हुई। 
  • रायसेन में नदी-नाले उफान पर हैं। 
  • अशोकनगर के मुंगावली में 4 घंटे की बारिश से घरों में 3 फीट पानी भरा, रास्ते बंद हुए, और बाढ़ जैसे हालात बने। 
  • पिछले 24 घंटों में पचमढ़ी में 3.4 इंच, छिंदवाड़ा में 2.6 इंच, गुना में 2.3 इंच बारिश हुई। 
  • नर्मदापुरम के इटारसी में घरों और अस्पतालों में पानी भरा। 
  • सिवनी मालवा में एक कार नदी में बही, ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। 
  • बारना डैम के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, घाटों पर अलर्ट है। 
इस सीजन में 21.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 7.3 इंच ज्यादा है। निवाड़ी, टीकमगढ़, श्योपुर में कोटा पूरा, जबकि इंदौर और उज्जैन संभाग में कम बारिश हुई।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!