MP Karmachari Samachar - सागर, अशोकनगर और दतिया में 5 सस्पेंड इनमें से चार शिक्षक

मध्य प्रदेश के सागर, अशोकनगर और दतिया में पांच शासकीय कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया। इनमें से चार शिक्षक हैं और तीन केवल अशोकनगर में निलंबित किए गए हैं। सागर में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित किया गया।अशोकनगर में तीन अलग-अलग मामलों में छात्रावास अधीक्षकों को कलेक्टर का सस्पेंड कर दिया। दतिया में इंदरगढ़ नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगरीय प्रशासन आयुक्त भोपाल ने सस्पेंड कर दिया। 

सागर में शिक्षक निलंबित, छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला

सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर, प्राथमिक शाला मुहली खुर्द, मालथौन-सागर के शिक्षक भरत सिंह लोधी को छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में तत्काल निलंबित किया गया। यूट्यूब पर वायरल खबर और शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन से घटना की पुष्टि हुई। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. अहिरवार, समन्वयक विजय सिंह ठाकुर, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी जगदीश राय और शंकरलाल सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जवाब दो दिन में मांगा गया, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।  

अशोकनगर में छात्रावास अधीक्षक अरुण रघुवंशी निलंबित

अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय बालक सीनियर छात्रावास, नईसराय के अधीक्षक अरुण रघुवंशी को ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया। औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक रहा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग, अशोकनगर रहेगा।  

अशोकनगर में सहायक शिक्षक एवं अधीक्षक आत्माराम दुबे निलंबित

कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास, ईसागढ़ के अधीक्षक आत्माराम दुबे को कारण बताओ नोटिस का जवाब समय पर न देने के कारण निलंबित किया। 12 जून 2025 को औचक निरीक्षण में दुबे ड्यूटी पर अनुपस्थित थे और फोन पर बुलाए जाने के बावजूद नहीं आए। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग, अशोकनगर रहेगा।  

अशोकनगर में छात्रावास अधीक्षक जगदीश यादव सस्पेंड

अशोकनगर, 15 जुलाई 2025: कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय विमुक्त जाति बालक छात्रावास, मुंगावली के अधीक्षक जगदीश यादव को स्टोर रूम की सामग्री का उपयोग न करने और असंतोषजनक जवाब के कारण निलंबित किया। 11 जून 2025 को निरीक्षण में यादव अनुपस्थित थे और स्टोर में नए गद्दे, चादर, मच्छरदानी आदि बिना उपयोग पाए गए। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, मुंगावली रहेगा।  

दतिया में नगर पालिका अधिकारी महेंद्र सिंह यादव सस्पेंड 

दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को कर्तव्यों में लापरवाही के कारण नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त संकेत भोंडवे के निर्देश पर निलंबित किया गया। तालाब निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी से बच्चियों के डूबने की घटना हुई। जांच में यादव को अनियमितताओं का दोषी पाया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय कार्यालय, ग्वालियर रहेगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!