MP ATITHI SHIKSHAK: पुराने अतिथि शिक्षकों को जॉइनिंग का एक और मौका

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सेवा में वापस आने के लिए एक और मौका दिया गया है। अपर संचालक की ओर से दिनांक 30 जुलाई को समस्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य के नाम आदेश जारी कर दिया गया है। 

Education Portal 3.0: कई अतिथि शिक्षकों ने शिकायत की थी

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश से जारी हुए आदेश में लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की नवीन एजुकेशन पोर्टल 3.0 अन्तर्गत अतिथि शिक्षक पोर्टल पर री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करने एवं शाला प्रभारी द्वारा री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये थे। कतिपय आवेदकों द्वारा मांग की गई है, कि वे विभिन्न कारणों से पुनः विद्यालय मे उपस्थिति नही दे पाए है। अतः उन्हे एक अवसर प्रदान किया जाए। अतः आवेदकों मांग के आधार पर अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। 

Time table for re-joining request of guest teachers in Madhya Pradesh 

पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करना - दिनांक 31 जुलाई से 1 अगस्त शाम 4:00 बजे तक।
शाला प्रभारी द्वारा आवेदकों द्वारा की गई री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट का परीक्षण करने के उपरांत अप्रूव/रिजेक्ट करना - दिनांक 31 जुलाई से 1 अगस्त शाम 5:00 तक। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!