कावड़ यात्रा: ओंकारेश्वर से इंदौर जा रहे श्रद्धालुओं को आयशर ने रौंदा, युवा की मौत, छह गंभीर - INDORE NEWS

इंदौर। ओंकारेश्वर से जल लेकर लौट रही कावड़ियों की आस्था यात्रा बुधवार रात चौरल के कटी घाटी पर दर्दनाक हादसे में बदल गई। पीछे से तेज रफ्तार आयशर वाहन (MP 12H 0472) ने कावड़ियों के समूह को टक्कर मार दी। हादसे में आदर्श (25, निवासी राज नगर) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि जितेन्द्र (18), यश (25), विकास (27), शुभम (26), दुर्गेश (32) और ध्रुव (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। ध्रुव की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है।

सभी घायल इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र के निवासी हैं और ओंकारेश्वर से कावड़ लाकर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में घटना के बाद आक्रोश फैल गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर महू एसडीएम व पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे। घायलों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, पुलिस और एम्बुलेंस सेवाएं मौके पर तुरंत पहुंचीं।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला, जबकि पुलिस ने आयशर वाहन जब्त कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गई है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। हादसे का शिकार हुए सभी कावड़िए राजमोहल्ला, इंदौर से पैदल यात्रा पर निकले थे और लौटते समय हादसे का शिकार हुए।

प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए धार्मिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने के संकेत दिए हैं। घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या धार्मिक यात्रियों की सुरक्षा के लिए मौजूदा उपाय पर्याप्त हैं, या अब प्रशासन को और भी ठोस कदम उठाने होंगे..? यह समाचार इंदौर पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सूचना पर आधारित है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!