लगभग 60 crore rupees से अधिक के paddy transportation scam के मामले में crime branch ने mastermind प्रभारी जिला प्रबंधक MPSCSC दिलीप किरार को छतरपुर से arrest कर लिया। आरोपी पर 74 हजार रुपये का इनाम घोषित था। police ने उसे court में पेश कर remand पर लिया है। scam में अब तक 19 officers और employees की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जबलपुर जिले में 72 अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज है
scam सामने आने के बाद जबलपुर collector दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिले के विभिन्न police stations में 72 से अधिक आरोपियों पर FIR दर्ज की गई थी। crime branch को सूचना मिली थी कि दिलीप किरार छतरपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा है, जहाँ से उसे arrest किया गया। गिरफ्तारी से पहले police ने जबलपुर के सराफा स्थित उसके residence पर भी raid मारा था, लेकिन वह वहाँ नहीं मिला।
614 fake trips, एक ही vehicle से कई rounds
investigation में सामने आया कि paddy transportation (धान का परिवहन) के नाम पर 614 fake trips लगाए गए। इनमें 55 cars, pickups, tractors और कम loading capacity वाले vehicles के numbers को fraudulently registration में दर्ज किया गया था। इन vehicles से एक-दो दिन के अंतराल में कई बार paddy transportation दिखाया गया, जो technically संभव नहीं था।
30 crore से शुरू होकर 60 crore तक पहुँचा scam
शुरुआती investigation में 30 crore 14 lakh 19 thousand 600 rupees मूल्य की 1 lakh 31 thousand 52 quintal paddy की embezzlement सामने आई थी। बाद में यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 60 crore rupees तक पहुँच गया। collector के निर्देश पर additional collector नाथूराम गोंड की अध्यक्षता में गठित investigation committee ने विस्तृत report तैयार की, जिसमें यह scam उजागर हुआ।
investigation में यह भी सामने आया कि inter-district milling के लिए जबलपुर में रखी paddy को जिले के बाहर भेजने की बजाय, उसे local brokers को बेच दिया गया। इस fraud में millers, MP civil supplies corporation के officers और employees, और procurement centers के लोग भी शामिल थे।
government documents में की गई थी manipulation
scam में शामिल लोगों ने government documents में forgery कर truck numbers, challans, और transportation को fraudulently दर्ज किया। investigation में यह भी पाया गया कि पाटन police station क्षेत्र में ही 2 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 के बीच 21,129 quintal paddy, जिसकी कीमत लगभग 4.86 crore rupees है, की fraud की गई।
19 accused arrested, दिलीप किरार remand पर
scam में अब तक कुल 19 लोगों को arrest किया गया है, जिनमें MPSCSC के officers, operators, millers और cooperative societies के employees शामिल हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं:
- दिलीप किरार – प्रभारी district manager
- सुनील प्रजापति – operator
- बी.एस. मेहर – प्रभारी issue center
- मनदीप सिंह, प्रतीक सक्सेना, संजय जैन – rice millers
- गंधर्व सिंह, रामस्वरूप रजक – society managers
- शैलेन्द्र ठाकुर, सौरभ ठाकुर – computer operators
(पूरी list में कुल 19 नाम शामिल हैं।) इन सभी पर BNS की section 116/25, 61(2), 338, 336(3), 340(2), 318(4), 316(2), 316(4) और essential commodities act 1955 की sections के तहत case दर्ज किया गया है।
कई police stations में दर्ज हैं cases
main accused दिलीप किरार के खिलाफ पाटन, कुण्डम, सिहोरा, मझगवां, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेड़ाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला और गोराबाजार police stations में भी fraud और embezzlement के cases दर्ज हैं।फिलहाल accused police remand पर है, और उससे interrogation जारी है। मामले में और arrests भी संभावित हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |