IPO GMP 29%, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए NSDL सहित तीन बड़ी कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव

स्टॉक एक्सचेंज में आज से अगले तीन दिन IPO LISTING GAIN और LONG TERM INVESTMENT दोनों के लिए बहुत अच्छे हैं। ऐसी कंपनी का GRAY MARKET PREMIUM 29% चल रहा है जिसका आईपीओ साइज लगभग 800 करोड़ है। और दूसरी तरफ NSDL जैसी कंपनी का आईपीओ ओपन हो गया है, कुछ लोग जिसमें निवेश करना बैंक में फिक्स डिपाजिट करने से ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। 

Sri Lotus Developers IPO GMP 

भारत के शेयर बाजार में आज जिन कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं। उनमें सबसे ज्यादा 29% GMP; Sri Lotus Developers IPO को मिल रहा है। आईपीओ साइज 792 करोड़ है। कंपनी ने पब्लिक के लिए 1,84,33,333 (49.80%) शेयर्स ऑफर किए हैं। सिर्फ ₹15000 में 100 शेयर के एक LOT हेतु अप्लाई कर सकते हैं या फिर 1,300 शेयर के बड़े LOT के लिए ₹1,95,000 निवेश कर सकते हैं। इस प्रकार यदि अधिकतम और न्यूनतम का औसत कर दिया जाए तो लगभग 1 लाख लोगों को इस कंपनी के शेयर्स का एलॉटमेंट मिल सकता है। आईपीओ 1 अगस्त को क्लोज हो जाएगा।

IPO LISTING GAIN

Sri Lotus के अलावा NSDL IPO GMP 15.75% और M&B Engineering IPO GMP 11.17% चल रहा है। दोनों का आईपीओ साइज 4000 और 650 करोड़ है। दोनों कंपनियों में अलॉटमेंट मिलने की गुंजाइश काफी ज्यादा है। इसके अलावा Aditya Infotech IPO GMP 41% के लिए अभिलाष चांस है। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 31 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। जबकि बाकी तीनों आईपीओ जो आज ओपन हुए हैं वह 1 अगस्त को क्लोज होंगे। 

LONG TERM INVESTMENT

शेयर मार्केट में हर कोई चाहता है कि उसके पोर्टफोलियो में कोई तो ऐसी कंपनी हो इसके बारे में वह भी कह सके की कंपनी के मार्केट में आते ही इन्वेस्ट कर दिया था और आज इतने साल बाद मेरा इन्वेस्टमेंट इतना हो गया है। हर इन्वेस्टर के अंदर एक वारेन बुफेट होता है। तो अपने अंदर छुपे हुए वारेन बुफेट को जागने का वक्त आ गया है। NSDL, Sri Lotus Developers और M&B Engineering के डॉक्यूमेंट स्टडी करने का वक्त आ गया है। सब कुछ छोड़कर थोड़ा समय इसके लिए निकालिए, क्योंकि यदि यह समय हाथ से निकल गया तो फिर हाथ मलते रह जाएंगे। 

मार्केट में NSDL को इन्वेस्टमेंट का बीमा (जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी) कहा जा रहा है। Sri Lotus Developers के लिए 5-7 साल का टारगेट दिया जा रहा है। M&B Engineering इस लिस्ट में शामिल है। फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं लेकिन आज शुरू हुई रेस में बाकी दोनों कंपनियों की तुलना में पीछे है। लेकिन एक इन्वेस्टर कभी रेस नहीं देखता। वह अपना पोर्टफोलियो, अपनी रणनीति और कंपनी में संभावनाएं देखता है है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!