मध्य प्रदेश के इंदौर एवं आसपास रहने वाले प्राकृतिक पर्यटन प्रेमियों के लिए सावन का झूला शुरू हो गया है। पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन के संचालन का ऐलान कर दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार और रविवार को चलाई जाती है। यहां डेस्टिनेशन से ज्यादा यात्रा का रोमांच होता है।
सुबह से शाम तक प्रकृति की गोद में
महू तहसील के जंगल, पहाड़ियां और पहाड़ियों के बीचे से बहते हुए प्राकृतिक झरने, पक्षियों की चहचहाट पातालपानी के झरने व भुट्टे, मैगी और गरमा गरम भजिए। यह आनंद पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड रेलवे स्टेशन तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के सफर में मिलेगा। सुबह से शाम तक के इस सफर में पर्यटकों प्राकृतिक नजारों को देखकर दमक उठेंगे।
यह है हेरिटेज ट्रेन का किराया व खास बातें
- हेरिटेज ट्रेन के रैक में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच रहेंगे।
- विस्टाडोम का किराया 265 रुपये और नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये होगा।
- टाइमटेबल व स्टापेज सभी पहले की तरह ही रहेंगे।
- विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटें हैं, दो कोच में 120 सीट रहेंगी।
- विस्टाडोम कोच का एक ओर का किराया 265 रुपए रहेगा।
- ट्रेन में नान एसी चेयर कार के तीन कोच रहेंगे।
- चेयर कार के दो कोच में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटें हैं।
- नान एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति सवारी होगा।