मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों के General Provident Fund (GPF) खातों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी द्वितीय) द्वारा 07 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक GPF Awareness Camp का आयोजन यू.एन.डी.पी. हॉल, विंध्यांचल भवन, तृतीय तल, भोपाल में किया जा रहा है।
GPF Awareness Camp, Bhopal की तारीख और विवरण
उल्लेखनीय है कि 07 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में GPF Category के अंतर्गत आने वाले शासकीय सेवकों की GPF Complaints का निराकरण किया जाएगा।वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री विक्रम छिरौल्या ने बताया कि आयुक्त, कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार, कलेक्टर, जिला भोपाल के मार्गदर्शन में उन शासकीय सेवकों के GPF Amount में Missing Deductions की समस्या का त्वरित निराकरण, वांछित Challan Vouchers के साथ GPF Camp में उपस्थित होने पर किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, GPF Account में नाम, जन्मतिथि, Minus Balance, शासकीय सेवक का Employee Code का GPF Account से लिंक न होना, Mobile Number का GPF Account से लिंक न होना, अथवा अन्य त्रुटियों की स्थिति में उपयुक्त प्रमाणित दस्तावेजों के साथ GPF Adalat में उपस्थित होने पर सुधार संबंधी कार्य किया जाएगा।