Indore में stamp duty fraud का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 13 करोड़ 32 लाख 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी उजागर हुई है। शिकायत क्रमांक 78/2025 के अनुसार, यह scam DLF Garden City, Mahalaxmi Road की जमीन की registry में guideline rate में हेराफेरी कर किया गया। आरोप है कि builder Vivek Chuch (Messrs Exclusive Realty), Hitendra Mehta (Messrs Sevenheights Buildcon LLP), और Ajay Kumar Jain ने उप-पंजीयक Sanjay Singh और वरिष्ठ जिला पंजीयक Amresh Nayak के साथ मिलकर सरकार को भारी revenue loss पहुंचाया। पढ़िए राजेश जयंत की रिपोर्ट:-
DLF Garden City वालों ने 13,32,95,106 रुपए की टैक्स चोरी की
जांच में सामने आया कि DLF Garden City की जमीन की वास्तविक guideline rate 50,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी, लेकिन आरोपियों ने guideline rate में हेरफेर कर DLF Garden City का नाम हटाकर गांव की guideline rate 14,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से registry कराई। इससे सरकार को 13,32,95,106 रुपये का direct financial loss हुआ और आरोपियों ने उतनी ही राशि का illegal profit कमाया। इस पूरे कृत्य में registry office के अधिकारी भी शामिल पाए गए, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
Vivek Chuch, Hitendra Mehta, Ajay Kumar Jain, Sanjay Singh, Amresh Nayak के खिलाफ FIR
जांच Deputy Superintendent of Police श्री Pawan Singhal द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सभी आरोपियों की संलिप्तता प्रमाणित हुई है। इस मामले में Vivek Chuch, Hitendra Mehta, Ajay Kumar Jain, उप-पंजीयक Sanjay Singh, और वरिष्ठ जिला पंजीयक Amresh Nayak के खिलाफ 5 जुलाई 2025 को Bharatiya Nyaya Sanhita 2023 (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 338, 336(3), 340 और Prevention of Corruption Amendment Act 2018 की धारा 7(C) के तहत FIR दर्ज की गई है।
इस खुलासे के बाद प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इस fraud से न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि registry office की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |