Cryptocurrency: अमेरिका में एक और पड़ाव पार, व्हाइट हाउस ने कांग्रेस से अगले चरण की अपील की

क्रिप्टो करेंसी ने अमेरिका में, मुख्य धारा में शामिल होने के लिए एक और पड़ाव पार कर लिया है। बुधवार दिनांक 30 जुलाई को व्हाइट हाउस ने कांग्रेस से crypto regulatory regime स्थापित करने वाली legislation को आगे बढ़ाने की अपील की है। जिसमें trading platforms को crypto custody की अनुमति और crypto securities issuers के लिए tailored disclosure regime शामिल हो। 

digital assets की trading को federal level पर तुरंत सक्षम करने के निर्देश

White House ने U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) और Commodity Futures Trading Commission (CFTC) से कहा है कि वह अपने अधिकारों का उपयोग करके digital assets की trading को federal level पर तुरंत सक्षम करें। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी के महीने में, अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करते ही अपनी चुनावी घोषणा को पूरा करने के लिए crypto working group बनाया था। अब अमेरिका में क्रिप्टोकरंसी के लिए टैक्स प्रावधान से लेकर शेयर बाजार में नियमों तक कई नीतियों को प्रस्तावित किया गया है। 

Clarity Act को पारित करने की मांग

working group में Treasury Secretary Scott Bessent, SEC Chair Paul Atkins, और Director of the Office of Management and Budget Russell Vought शामिल हैं। अमेरिका में House of Representatives ने हाल ही में Clarity Act पारित कर दिया है, जिसके तहत क्रिप्टोकरंसी के लिए broad regulatory guidelines बनाई जाएगी। प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने stablecoins के लिए federal rules बनाने वाला कानून भी पारित ने किया है। यह कदम digital asset industry के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। White House अब Congress से market structure legislation जैसे Clarity Act को पारित करने की मांग कर रहा है। कांग्रेस से सिफारिश की गई है कि वह, CFTC को crypto spot markets की निगरानी का अधिकार और decentralized finance technology की संभावनाओं को मान्यता प्रदान करें। 

समाचार का सारांश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गठित किए गए क्रिप्टोकरंसी वर्किंग ग्रुप में क्रिप्टोकरंसी के लिए नए नियमों की सिफारिश की है। क्रिप्टोकरंसी वर्किंग ग्रुप की सिफारिश लागू हो जाने पर अमेरिका में डिजिटल असेट्स का बाजार और अधिक व्यवस्थित एवं पारदर्शी हो सकता है। इसके कारण लोगों का क्रिप्टोकरंसी पर भरोसा बढ़ जाएगा। स्टॉक्स, बॉन्ड्स और रियल एस्टेट को ब्लॉकचेन पर लाया जा सकेगा। 

नोट: यह समाचार अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित हुए समाचारों पर आधारित है। इसलिए महत्व दिया गया है ताकि हिंदी भाषा के पाठकों को भी क्रिप्टोकरंसी एवं डिजिटल असेट्स के बारे में अवगत कराया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!