Business ideas - ₹40 का प्रोडक्ट 240 में बिकता है, 50 हजार से लेकर 5 लाख तक कमा सकते हैं

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

भारतीय मूल का एक प्रोडक्ट, जो आज की स्थिति में USA (अमेरिका), लंदन, इजरायल, और ऑस्ट्रेलिया धूम मचा रहा है। अपने शहर में लॉन्च करने का वक्त आ गया है। यह एक ऐसा बिजनेस है जैसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है। किसी स्पेशलिटी की जरूरत नहीं है। ₹50000 से कम पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है और 50 लाख रुपए भी इन्वेस्ट किया जा सकते हैं। कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है इसलिए आप महीने में 50000 से लेकर 5 लाख तक एक शहर से कमा सकते हैं। इसको अपना नाम दे सकते हैं और एक नया ब्रांड बना सकते हैं।

Best business opportunity ideas for beginners 

Chickpea एक इंग्लिश शब्द है जो French भाषा के पुराने शब्द "pois chiche" से पैदा हुआ है। हिंदी में इसका उच्चारण "चिकपी" होगा। भारत में लॉन्च करने के लिए हमने इस प्रोडक्ट को "Chickpea Green Bowl" नाम दिया है, आप इसे बदल भी सकते हैं। यह एक ऐसा फूड प्रोडक्ट है जिसे आप बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं परंतु कई देशों की यात्रा करके लौटा है इसलिए विदेशी लग रहा है। Chickpea का हिंदी अर्थ होता है "चना", कबूली और देसी दोनों प्रकार के चना को Chickpea कहा जाता है। अब फटाफट समझ लीजिए कि "Chickpea Green Bowl" कैसे बनेगा। हम रेसिपी नहीं बता रहे हैं बल्कि फंडामेंटल पर बात कर रही है। आप अपने शहर के स्वाद और मौसम के अनुसार इसमें परिवर्तन कर सकते हैं। 

Chickpea Green Bowl में क्या दिया जाएगा

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चना, मौसम की हरे पत्ते वाली सब्जियां, मौसम के अनुसार उपलब्ध सलाद, मौसमी फल, नट्स और बीन्स और सौस: जैसे कि लाइम विनेगर और ऑलिव ऑयल के साथ तरह-तरह के ड्रेसिंग्स। इस प्रकार पौष्टिक फाइबर, प्रोटीन, और पोषक तत्वों से भरपूर एक Bowl तैयार हो जाएगा। जिसका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा। आपका Chickpea Green Bowl बढ़ते बच्चों से लेकर कमजोर होते वृद्ध लोगों तक सबके लिए उपयोगी होगा। सबसे खास बात यह है की स्वादिष्ट भी होगा। 

New Startup Idea

भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन काफी पसंद है। लोगों को सिर्फ अच्छा स्वाद और क्वालिटी चाहिए। Chickpea Green Bowl एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मॉर्निंग वॉक के समय से बिकना शुरू हो जाएगा। सुबह के समय जो लोग एक्सरसाइज करते हैं, ग्राउंड पर खेलने के लिए जाते हैं, उनके लिए इसमें भरपूर प्रोटीन और फाइबर मौजूद है। जिन लोगों को सुबह का चटपटा नाश्ता पसंद है, Chickpea Green Bowl उनके लिए भी परफेक्ट है। यदि कोई दोपहर का खाना नहीं खा पाया है तो केवल एक Chickpea Green Bowl काफी है। आप अपना food Cart बना सकते हैं। एक छोटी सी दुकान खोल सकते हैं। रेस्टोरेंट ओपन कर सकते हैं, और अपनी फूड चैन बना सकते हैं। फिलहाल कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, आप जितना चाहे उतना फायदा उठा सकते हैं। डोमिनोज और मैकडॉनल्ड'एस जैसे इंटरनेशनल ब्रांड इसी बात का फायदा उठा रहे हैं कि वह मार्केट में सबसे पहले आए थे। आपके अपने शहर में भी ऐसे कई लोकल फूड ब्रांड होंगे, जिनके कारण स्टॉल लगाने वाला कोई व्यक्ति आज करोड़पति हो गया है। अब आपकी बारी है। 

best new unique business ideas in hindi for students 

यह एक ऐसा फूड प्रोडक्ट है जो कॉलेज स्टूडेंट्स के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा। हर रोज हर शहर में हजारों कॉलेज स्टूडेंट्स घर से नाश्ता किए बिना ही चले जाते हैं। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को नाश्ता बनाने का समय ही नहीं मिलता। इन सारे लोगों को यदि कॉलेज की कैंटीन में या फिर कॉलेज गेट के बाहर Food Cart पर स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट नाश्ता मिल जाता है, तो आप बताइए कौन मना करेगा। आप चाहे तो अपने कॉलेज में एक असिस्टेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। आपको एक बार अपना फार्मूला बनाना है और आपके हाथ का मसाला आपका ट्रेड सीक्रेट होगा। फिर आप किसी भी असिस्टेंट के माध्यम से अपना बिजनेस संचालित कर सकते हैं। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के लिए तो यह बल्ले-बल्ले वाला बिजनेस आइडिया है। अब तक तो आपके दिमाग में आपके लोकल टेस्ट के हिसाब से रेसिपी तैयार हो चुकी होगी। बस कॉन्फिडेंस की जरूरत है। अपने घर से भी कर सकते हैं लेकिन यदि घर से बाहर निकलते हैं और किसी अच्छे पब्लिक प्लेस तक पहुंच जाते हैं तो यह कदम आपके लिए मोटिवेशनल होगा। इस बात की पूरी संभावना है कि बहुत कम समय में आपकी सफलता लोगों को दिखाई देने लगेगी। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी अपनी क्षमता के अनुसार इन्वेस्टमेंट करके इस बिजनेस से बंपर रिटर्न बना सकते हैं। आपके कारण कुछ लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। इस उम्र में खुद मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस अपना ट्रेड सीक्रेट अपने हाथ में रखिए। बाकी सारा काम स्टाफ से करवाइए। आपके साथ ही कर्मचारी जब अपनी पुरानी जिंदगी की कहानी सुना रहे होंगे तब आप अपनी जिंदगी में एक नई कहानी लिख रहे होंगे। 

Profitable business ideas in india 

गजब का प्रोडक्ट है। इसकी लागत सिर्फ ₹35-40 प्रति बाउल आती है, जबकि लोकल कैफे / हेल्दी फूड जॉइंट में ₹150 – ₹250 और  ब्रांडेड आउटलेट (e.g. Eat.Fit, Salad Days) में ₹250 – ₹400 प्रति बाउल, आसानी से बिक जाता है। जरा सोचिए ₹40 का प्रोडक्ट 240 रुपए में बिक रहा है। एक बाउल के ऊपर ₹200 का प्रॉफिट हो रहा है, और क्या चाहिए। ज्यादा विचार मत कीजिए आज ही प्रयोग करके देखिए और आने वाले संडे को पूरे परिवार के सामने प्रेजेंट कर दीजिए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!