BHOPAL SAMACHAR - मुख्यमंत्री ने दो प्राचार्य सस्पेंड किए, मध्य प्रदेश में कुल 8 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित

समाधान ऑनलाइन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विदिशा जिले के दो प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा भिंड, श्योपुर, कटनी और छतरपुर में कुल आठ अधिकारी अथवा कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। एक बार फिर सबसे ज्यादा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक एवं प्राचार्य आदि सस्पेंड हुए हैं। दूसरे नंबर पर हमेशा की तरह राजस्व विभाग के कर्मचारी सस्पेंड किए गए हैं और तीसरे नंबर पर स्वाभाविक रूप से पंचायत विभाग के कर्मचारी शामिल है। 

BHIND NEWS - एसडीएम नवनीत शर्मा ने पटवारी संजय पावक को सस्पेंड किया

भिण्ड जिले के मेहगांव अनुविभागीय अधिकारी (revenue officer) श्री नवनीत शर्मा ने तहसील गोरमी के प.ह. श्यामपुरा के पटवारी श्री संजय पावक को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया है। यह कार्रवाई पदीय दायित्वों में लापरवाही (negligence), उदासीनता और अनुशासनहीनता के कारण की गई। ग्राम लिलोई में नाले में अधिक पानी के कारण दो बच्चों, सौरव और प्रियांशु, की डूबने से मृत्यु (death by drowning) हो गई। पटवारी को ग्राम में उपस्थित रहने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता (awareness) फैलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन श्री पावक ने इनका पालन नहीं किया। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 (Madhya Pradesh Civil Services Rules) के उल्लंघन के तहत कदाचरण माना गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील गोरमी रहेगा।  

BHIND NEWS - ग्राम पंचायत श्यामपुरा के सचिव भगवान सिंह नरवरिया निलंबित  

मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे ने ग्राम पंचायत श्यामपुरा के सचिव श्री भगवान सिंह नरवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया है। यह कार्रवाई ग्राम लिलोई में नाले में अधिक पानी के कारण दो बच्चों की डूबने से मृत्यु (death by drowning) के मामले में सतर्कता (vigilance) और निगरानी में लापरवाही (negligence) के चलते की गई। सचिव द्वारा क्षेत्र में सतत् निगरानी नहीं की गई, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना हुई। निलंबन अवधि में श्री नरवरिया का मुख्यालय जनपद पंचायत मेहगांव (Mehgaon Panchayat) रहेगा। 

VIDISHA NEWS - जनसुनवाई में शिकायत मिलने पर पटवारी सस्पेंड

विदिशा में कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता द्वारा आयोजित जनसुनवाई (public hearing) कार्यक्रम में नटेरन तहसील के ग्राम मरखेड़ा के श्री लालता प्रसाद शर्मा ने भूमि सर्वे क्रमांक 821/1 और 822 के सीमांकन (land demarcation) में लापरवाही की शिकायत की। जांच में सही पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ निलंबन (suspension) का आदेश जारी किया गया।  

VIDISHA NEWS - ग्राम पंचायत मरखेड़ा के पटवारी संदीप यादव निलंबित 

शमशाबाद के एसडीएम (SDM) श्री अजय प्रताप सिंह पटेल ने नटेरन तहसील के मरखेड़ा गांव के पटवारी संदीप यादव को शासकीय कार्यों में लापरवाही (negligence in government duties) के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया। श्री लालता प्रसाद शर्मा की शिकायत के अनुसार, भूमि सर्वे क्रमांक 821/1 का सीमांकन (land demarcation) के बाद पंचनामा रिपोर्ट जमा नहीं की गई और सर्वे क्रमांक 822 का सीमांकन नहीं हुआ। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 (Madhya Pradesh Civil Services Rules) के उल्लंघन के तहत माना गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नटेरन रहेगा।  

SHEOPUR NEWS - शिक्षक शफीक मोहम्मद निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) श्री एमएल गर्ग ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बगडुआ के प्राथमिक शिक्षक श्री शफीक मोहम्मद को निलंबित (suspended) कर दिया। श्रीमती कल्पना गर्ग की शिकायत के आधार पर जांच में पाया गया कि शाला प्रभारी ने डीजी गोव एप (DG Gov App) पर बिना नोटशीट हस्ताक्षर के भुगतान (unauthorized payment) करवाया, जो शासकीय नियमों का उल्लंघन है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय श्योपुर (BEO Office Sheopur) रहेगा।  

KATNI NEWS - सहायक शिक्षक मिठाई लाल अहिरवार सस्पेंड

कटनी के कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनजातीय बालक आश्रम चिखला के सहायक शिक्षक और अधीक्षक श्री मिठाई लाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) किया। यह कार्रवाई आश्रम में तीन शैक्षणिक सत्रों से छात्रों का प्रवेश शून्य (zero student enrollment) और संचालन में लापरवाही (negligence in management) के कारण की गई। जांच और निरीक्षण (inspection) में पुष्टि हुई कि आश्रम में कोई छात्र नहीं है। श्री अहिरवार का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 (Madhya Pradesh Civil Services Rules) के तहत की गई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनजातीय बालक आश्रम खंदवारा (Khandwara Tribal Boys Hostel) रहेगा।  

CM मोहन यादव ने विदिशा के दो प्राचार्य को सस्पेंड किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम (Samadhan Online Program) में विदिशा के छात्र सुमित साहू की छात्रवृत्ति (scholarship) न मिलने की शिकायत का निराकरण (resolution) किया गया। कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने एनआईसी व्हीसी कक्ष (NIC VC Room) में शिकायतकर्ता से संवाद कर जानकारी साझा की। उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही (negligence in duties) के लिए शासकीय महाविद्यालय नटेरन के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वने सिंह वर्मा और शासकीय अग्रणी महाविद्यालय विदिशा की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीता पांडे को निलंबित (suspended) किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, भोपाल (Higher Education Bhopal) रहेगा।  

CHHATARPUR NEWS- सीएम हेल्पलाइन के कारण पटवारी मोहनी शुक्ला सस्पेंड

छतरपुर में कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक (revenue officers’ review meeting) हुई, जिसमें स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana), सीमांकन (land demarcation), और राजस्व वसूली (revenue recovery) जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। राजनगर और लवकुशनगर के पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने और निलंबन प्रस्ताव (suspension proposal) भेजने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की शिकायतों में लापरवाही के कारण ग्राम धौरी के पटवारी मोहनी शुक्ला को निलंबित (suspended) किया गया। कलेक्टर ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस (show cause notice) जारी करने और लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

Source: यह समाचार मध्यप्रदेश शासन (सीएम सचिवालय एवं सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय) द्वारा प्रेस को उपलब्ध करवाई गई जानकारी के आधार पर लिखा गया है। कृपया सभी लापरवाह सरकारी कर्मचारी के साथ शेयर करें ताकि सनद रहे और वह लापरवाही ना करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!