Business ideas - सवा दो लाख महीने की कमाई, छोटी सी दुकान से, पूंजी सिर्फ चार लाख

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यदि आपके पास शहर की किसी अच्छी लोकेशन पर छोटी सी दुकान है तो उसमें सिर्फ ₹400000 की पूंजी लगाकर सवा दो लाख रुपए महीने की कमाई बड़े आराम से की जा सकती है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। हम आपके लिए जो प्रोडक्ट लेकर आए हैं। जब वह लोगों की पसंद बन जाएगा तो आप फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी काम कर सकते हैं क्योंकि यदि अभी शुरू कर दिया तो हम गारंटी के साथ कह सकते हैं कि आपके शहर में आपकी मोनोपोली होगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में बड़ी संख्या में लोग शुद्ध शाकाहारी हैं। आजकल युवा और वर्किंग क्लास लोग हेल्दी और लो-ऑयल फूड की ओर आकर्षित हैं। शाकाहारी और वेगन डाइट पर चलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मेट्रो शहरों और टियर-2 शहरों में इंटरनेशनल फ्यूजन फूड का चलन बढ़ रहा है, और आप तो जानते ही हैं जो कुछ भी भारत के मेट्रो शहरों और टियर-2 शहरों में चलता है वही भारत के छोटे शहरों में भी चलता है। छोटे शहरों में रहने वाले लोग, मेट्रो सिटी का फैशन और कल्चर बड़ी आसानी से अडॉप्ट कर लेते हैं। 

मेट्रो सिटी की डिमांड को अपना प्रोडक्ट Tofu Banh Mi पूरा कर सकता है। टोफू बान्ह मी एक वियतनामी सैंडविच है जिसमें अचार वाली सब्ज़ियां, टोफू और सॉस भरी होती हैं। वियतनाम, अमेरिका और फ्रांस में यह बहुत लोकप्रिय है। स्वाद खट्टा, चटपटा और फ्रेश होता है। चलते-फिरते खाने वाले स्ट्रीट फूड मॉडल के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। भारत में ज्यादातर लोग नाश्ते में कुछ नया चाहते हैं। टोफू बान्ह मी उनकी चाहत पूरी कर सकता है। हम आपको बताएंगे कि भारतीय शैली में इसका वर्जन क्या हो सकता है। 

Tofu Banh Mi का भारतीय स्टाइल वर्जन

नाम: वियतनामी सैंडविच या फिर आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं।
Tofu मसाला टिक्का स्टाइल में: इंडियन मसाले जैसे गरम मसाला, कसूरी मेथी, अदरक-लहसुन पेस्ट और दही में मेरिनेट कर ग्रिल करें।
Pickled सब्जियाँ भारतीय अचार स्टाइल में: गाजर और मूली को सरसों के तेल, नमक, हल्दी और नींबू के रस में मिक्स कर खट्टी और तीखी स्टाइल दें।
हर्ब्स: पुदीना, धनिया और थोड़ी सी हरी मिर्च डाल सकते हैं।
सॉस: तीखी मिंट-मेयो, या हरी चटनी मेयो मिक्स।
Bread: पारंपरिक फ्रेंच बैगेट की जगह मल्टीग्रेन या ब्राउन ब्रेड रोल्स का उपयोग कर सकते हैं। 
Tofu Banh Mi बनाने की विधि इंटरनेट पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। 

बिजनेस कैसे करेंगे

100 से 150 sq.ft. का कियोस्क अथवा क्लाउड किचन या फिर फूड ट्रक शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में 2 से 4 लाख का इन्वेस्टमेंट काफी है। इस बिजनेस के लिए सिर्फ इतनी सी मशीनों की जरूरत है:- 
  1. Grill टोस्टर / Panini Press
  2. Bain-marie (गरम रखने के लिए)
  3. Fridge for Tofu & veggies
  4. Sandwich station & Wrapping unit 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के बाद शाम के समय CART - स्टॉल लगाकर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। अपने शहर के सबसे बड़े मार्केट में वीकेंड पर कियोस्क लगा सकते हैं। या फिर रात के समय अपने हॉस्टल और आसपास के हॉस्टल में सप्लाई कर सकते हैं। आप तो जानते ही है रात के टाइम जब पढ़ाई करते हैं तो कई बार थोड़ी सी भूख लगती है। आपके साथ ही स्टूडेंट्स की थोड़ी सी भूख आपका बिजनेस बन सकती है। 

Business ideas for women in india 

भारत की महिलाएं एवं हाउसवाइफ ऊपर दिए गए विकल्प के अलावा अपने घर से भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एक व्हाट्सएप ग्रुप में 500 सदस्य बनाए जा सकते हैं यानी अपने क्षेत्र के 500 परिवारों को कनेक्ट किया जा सकता है। लोग आपको व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर कर देंगे और आपका हेल्पर होम डिलीवरी कर देगा। इस प्रकार आप अपने घर की देखभाल करते हुए भी इस बिजनेस को कर सकते हैं। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा रिटर्न बना सकते हैं। खुद काम करने की जरूरत नहीं है। काम करने वाले युवाओं की टीम बनाइए। उनको अपनी तरफ से CART और मटेरियल दीजिए। युवाओं की टीम आपकी बिजनेस पार्टनर होगी। यदि प्रॉफिट का 50% भी आपको मिल जाता है तो आपके खाते में एक बड़ा अमाउंट आ सकता है। और फिर पूरे शहर में आपका ब्रांड भी दिखाई देगा। 

Profitable business ideas in india 

एक सैंडविच की अधिकतम लागत ₹50 आएगी और इसका बिक्री मूल्य ₹150 होगा। यानी कि एक सैंडविच पर ₹100 का प्रॉफिट होगा। यदि एक दिन में सिर्फ 100 सैंडविच बिक गए तो भी एक दिन का ₹10000 मिलेगा। ₹2000 अन्य खर्च काटने के बाद भी, एक दिन का ₹8000 नेट प्रॉफिट बड़े आराम से बन जाएगा। बात केवल यही पर खत्म नहीं होगी। Swiggy/Zomato पर क्लाउड ब्रांड शुरू करके और अधिक पैसा कमाया जा सकता है। 6 महीने बाद जब आपका नाम की पहचान हो जाए। लोग पसंद करने लगे तो मल्टी-सिटी फ्रेंचाइज़ी मॉडल पर काम कर सकते हैं। यहां लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई हो सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!