Business ideas - सिर्फ 15000 के AI टूल से 3 लाख महीने की कमाई, कोई भी ग्रेजुएट कर सकता है, BFH

Business From Home सर्च कर रहे लोगों की तलाश यहां पर आकर खत्म हो सकती है। क्योंकि यह low investment high profit बिजनेस आइडिया है। AI सहित सभी प्रकार के ऑनलाइन टूल्स अधिकतम ₹15000 में मिल जाएंगे। और उनके कारण आपकी Skill ऐसे इंप्रूव होगी जैसे चाणक्य से मिलने के बाद चंद्रगुप्त की हुई थी। अपने घर बैठे, अपने लैपटॉप से 3 लाख रुपए महीने की कमाई, कई लोग कर रहे हैं और जितने कर रहे हैं उनकी तुलना में कई गुना की जरूरत है।

New Business Opportunity - विकल्प कम और डिमांड बढ़ रही है 

भारत में बहुत सारे लोग विदेश जाना चाहते हैं या इंटरनेशनल क्लाइंट्स के साथ काम करते हैं। Voice-based jobs (जैसे Amazon, Google के कॉल सेंटर्स) करना चाहते हैं क्योंकि इसमें सैलरी सबसे हाई होती है। और फिर Online freelancing एवं teaching platforms भी तो है जहां पर सफलता के लिए विशेष भाषा या क्षेत्रीय लहजे की जरूरत होती है। एंकरिंग, थिएटर, या एक्टिंग करने वालों के लिए तो यह बेहद जरूरी है। इसके लिए सबके पास "Language Accent Coaching" सिर्फ एक ही विकल्प है। Accent Coaching की संख्या कम है जबकि डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। 


आप अपनी Language Accent Coaching शुरू कर सकते हैं। 99% लोगों को लगता है कि यह बहुत मुश्किल काम है लेकिन हम आपको बताते हैं कि, अब ऐसे बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम है जो न केवल आपकी मदद करते हैं बल्कि आपको पर्फेक्ट बना देती है। इसके तहत आप लोगों को:- 
  • Sounds और Phonetics की बारीकियां बताएंगे।
  • Stress, Rhythm और Intonation सिखाएंगे।
  • American, British, Neutral Accent जैसी शैली की प्रैक्टिस करवाएंगे।
  • Mother Tongue Influence (MTI) को कम करने में मदद करेंगे।
  • Fluency और Confidence बढ़ाने का काम करेंगे। 

Accent Coaching कैसे शुरू कर सकते हैं

सबसे पहले आपके पास Skills और Tools होना चाहिए:
  • English Fluency और Neutral Accent का ज्ञान होना चाहिए।
  • Phonetics की बेसिक समझ होना चाहिए।
इसके बाद टूल्स में PPT + worksheets बनाने के लिए Canva या इसके जैसा कोई भी दूसरा और audio improvement के लिए Audacity या Adobe Audition अथवा उनके जैसा कोई भी दूसरा विकल्प होना चाहिए। बस इसमें ही आपका इन्वेस्टमेंट ₹5,000 – ₹15,000 होना है। इसमें आपको Mic, Lighting, Canva Pro, Zoom Pro, Website सब मिल जाएगा। 

Prepare the Course Structure:

Modules बनाएं: जैसे – Phonetics, Sound Practice, Neutral Accent, American/British Accent.
Levels रखें: Beginner, Intermediate, Advanced.
Worksheets, audio files, practice scripts और quizzes शामिल करें। 

Online Coaching Platform चुनें:

Free tools: Google Meet, Zoom, WhatsApp.
Paid tools: Thinkific, Teachable, Learnyst.
या फिर YouTube, Telegram group और Instagram से शुरुआत कर सकते हैं। 

Target Audience

  • IELTS/TOEFL स्टूडेंट्स
  • Call center/BPO professionals
  • Working professionals (MNC में नौकरी करने वाले)
  • Actors/Voice-over artists
  • Students preparing for interviews. 

Marketing और Branding

  • Reels/Shorts बनाकर pronunciation tips बताएं।
  • Testimonials और before-after videos पोस्ट करें।
  • Website या landing page बनाएं। landing page तो फ्री में भी बन जाता है।
  • LinkedIn और Facebook पर professionals को टारगेट करें।

Course Fees और Packages तय करें:

  • Free trial + Paid Package (₹999 – ₹4999 per course)
  • One-on-One coaching: ₹500 – ₹1000/session
  • Group Classes: ₹199 – ₹499 per class 

Passive Income Opportunity

  1. Self-paced video course बनाएं और platforms (Udemy, Skillshare) पर बेचें। 
  2. PDF eBooks या worksheets online बेचें।
  3. Affiliate marketing + YouTube monetization भी कर सकते हैं।
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

रेस्पॉन्सिव लिंक टेबल
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!