मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राजधानी भोपाल में गुरुवार 17 जुलाई को भी 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। कुछ इलाकों में 2 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती का टाइम टेबल इस प्रकार है।
बिजली कटौती की समय सारणी दिनांक 17 जुलाई 2025 के लिए
- सुबह 6 से 10 बजे तक चमन प्लाजा, इंद्रपुरी बी सेक्टर, अप्सरा कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तुलसी परिसर, क्रस्टल कैम्पस, सांई कॉलोनी, सूरज नगर, अवंतिका फेस-3 एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक एक्टर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, न्यू कोहेफिजा, आईनॉक्स कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नगर निगम सीवेज प्लांट बैरागढ़ चिचली, अंशुल विहार, वंदना होम्स, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खंडेलवाल बाग, पातरा रोड, पटेल नगर एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अयोध्या नगर जी-एल सेक्टर एवं आसपास।
Bhopal Power Cut Time Table 17 july 2025
6:00 AM to 10:00 AM: Chaman Plaza, Indrapuri B Sector, Apsara Complex, and surrounding areas.
10:00 AM to 12:00 PM: Tulsi Parisar, Crystal Campus, Sai Colony, Suraj Nagar, Avantika Phase-3, and surrounding areas.
10:00 AM to 2:00 PM: Actor Garden Colony, Sigma Green Colony, Comfort Heights Colony, Badwai, Nice Space Colony, New Kohefiza, Inox Colony, and surrounding areas.
10:00 AM to 3:00 PM: Nagar Nigam Sewage Plant Bairagarh Chichli, Anshul Vihar, Vandana Homes, Unihome Colony, Kankaria, Inayatpur, Semri, Imalia, Dehrikalan, Suraiya Nagar, Amrawat, and surrounding areas.
10:00 AM to 4:00 PM: Khandelwal Bag, Patra Road, Patel Nagar, and surrounding areas.
11:00 AM to 2:00 PM: Ayodhya Nagar G-L Sector and surrounding areas.
मध्य प्रदेश में बिजली चोरी शून्य प्रतिशत
मध्य प्रदेश में अब बिजली चोरी नहीं होती। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं। कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए पारितोषिक योजना चला रही है। योजना में बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। दिनांक 1 अप्रैल से 15 जुलाई 2025 तक बिजली चोरी के सिर्फ पांच मामले मिले। यह कुल बिजली उपभोक्ताओं का एक प्रतिशत भी नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |