Alirajpur News - सोंडवा के ग्रामीणों ने Leopard लाठी डंडों से मार डाला, Human-Wildlife Conflict

मध्यप्रदेश के पश्चिमी सीमांत जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के सोंडवा क्षेत्र में स्थित ग्राम बेसवानी में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना में ग्रामीणों ने एक आक्रामक leopard को घेरकर लाठियों और पत्थरों से पीटकर मार डाला। यह घटना तब हुई जब leopard लगातार दूसरी बार गांव में पशुओं पर हमला कर चुका था और बुधवार दोपहर एक ग्रामीण को निशाना बनाया।  

Leopard Attack in Beswani Village: Villagers Retaliate

बुधवार दोपहर दो पहाड़ियों के बीच एक गड्ढे से leopard अचानक गांव की ओर निकला और एक ग्रामीण पर झपट पड़ा। इससे पहले मंगलवार रात और सुबह उसी leopard ने गांव की बकरियों पर हमला किया था, जिससे लोग पहले से भयभीत थे। जैसे ही ग्रामीण पर हमला हुआ, गांव के अन्य लोग लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ इकट्ठा हुए और घेराबंदी कर leopard पर हमला कर दिया। सामूहिक प्रयास से leopard को मार डाला गया।  

Wildlife Protection Act Violation: Leopard Killed in Alirajpur 

वन विभाग के एसडीओ अंतरसिंह ओहरिया ने leopard की मौत की पुष्टि की है। विभाग की टीम बेसवानी पहुंचकर मृत leopard का postmortem कर रही है और घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि Wildlife Protection Act 1972 के तहत संरक्षित वन्य जीवों की हत्या गंभीर अपराध है, लेकिन यदि यह आत्मरक्षा का मामला साबित होता है, तो कानूनी समाधान संभव है।  

Human-Wildlife Conflict in Alirajpur: Forest Officials Attacked by Leopard  

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में बकरी के शिकार की सूचना पर leopard की तलाश में गए वन अधिकारियों पर हमला हुआ था। इस हमले में वन रक्षक जीवन मंडलोई और बीट गार्ड विपुल चौहान घायल हो गए थे, जबकि वनकर्मी लोकेंद्र कुशवाहा को मानसिक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उस समय ग्रामीण कविंद्र ने पत्थर फेंककर अधिकारियों की जान बचाई थी।  

Human-Wildlife Conflict in Sondwa: Growing Tensions in Alirajpur Forests

अब यह स्पष्ट है कि अलीराजपुर के सोंडवा क्षेत्र की पहाड़ियों में human-wildlife conflict एक गंभीर मोड़ ले चुका है। एक ओर वन्य जीवों के लिए रहने की जगह और भोजन कम हो रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आबादी जंगलों के आसपास फैल रही है। वन्य भूमि में लगातार बढ़ती मानवीय दखलअंदाजी से human और wildlife में टकराव बढ़ रहा है।  

Deforestation and Human Encroachment: Root Causes of Leopard Attacks in Alirajpur  

जंगल, जो कभी wildlife का सुरक्षित घर हुआ करता था, अब मनुष्यों द्वारा कब्जे और पट्टे की होड़ में सिकुड़ता जा रहा है। खेत बनाने की इच्छा, आवासीय विस्तार और सुविधाओं की खोज ने wildlife के प्राकृतिक क्षेत्र को नष्ट कर दिया है। नतीजतन, leopard जैसे जानवर भोजन और आश्रय की तलाश में मानवीय बस्तियों तक आने को मजबूर हैं। ऐसे में ‘शिकार और शिकारी’ की सीमाएं ध्वस्त हो रही हैं।  

Addressing Human-Wildlife Conflict: Urgent Need for Conservation in Alirajpur 

यह केवल एक leopard की मौत की खबर नहीं है, यह जंगल और human के रिश्ते में आई दरार का संकेत है, जो हर बार किसी न किसी की जान ले रही है। ज़रूरत है कि सरकार तत्काल प्रभाव से ऐसे क्षेत्रों को human-wildlife conflict क्षेत्र घोषित करे, monitoring बढ़ाए, wildlife के ठिकानों को सुरक्षित करे और अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करे। तभी human और wildlife दोनों साथ रह पाएंगे, अन्यथा यह संघर्ष आने वाले समय में और भी विस्फोटक होगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!